menu-icon
India Daily

बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं मैथिली ठाकुर, इस सीट से उम्मीदवार बना सकती है बीजेपी?

मैथिली ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की. इस दौरान मैथिली के पिता भी उनके साथ थे.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं मैथिली ठाकुर, इस सीट से उम्मीदवार बना सकती है बीजेपी?
Courtesy: X

Bihar Assembly Elections: चुनाव आयोग द्वारा विधान चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में चुनाव का बिगुल बज गया. चुनावी रण में उतरने के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और उम्मीदवारों पर मंथन शुरू कर दिया है.

इसी बीच खबर है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर की राजनीति में एंट्री हो सकती है. बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. 

अलीनगर सीट से उतारने की तैयारी

दरभंगा की अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है. मैथिली ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की. इस दौरान मैथिली के पिता भी उनके साथ थे.

बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने 5 अक्तूबर को x पर लिखा, 'वर्ष 1995 में बिहारमें लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर  जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं.'

मैथिली के राजनीति में आने की चर्चाएं जरूर तेज हो गई हों लेकिन मैथिली की तरफ से या बीजेपी की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बता दें कि मैथिली ठाकुर दरभंगा की रहने वाली हैं और लोक संगीत के क्षेत्र में  अपनी पहचान बना चुकी हैं. अब देखना यह होगा की मैथिली की राजनीतिक पारी इस बार शुरू हो पाती है या नहीं.