Liquor in Septic Tank: जब शौचालय से निकलने लगा अंग्रेजी शराब का जखीरा, बिहार में 'शराबबंदी' की खुली पोल, वीडियो आया सामने

Liquor in Septic Tank: बिहार में इस समय विधानसभा को लेकर चुनाव प्रचार चल रहा है, जिसके मद्देनज़र जिला प्रशासन और पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

X
Kanhaiya Kumar Jha

Liquor in Septic Tank: बिहार में वैसे तो शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन सिर्फ कागजों में ही. समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिससे शराबबंदी कानून की पोल गाहे-बगाहे खुल ही जाती है. ताजा मामला बिहार के नवादा का है, जहां पुलिस ने जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, तो टॉयलेट से शौचालय की टंकी (सेप्टिक टैंक) से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने अंग्रेजी शराब जब्त कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

दरअसल, पूरा मामला नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तेली टोला पार नवादा मुहल्ले शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर दबिश दी तो पुलिस हैरान रह गयी. शौचालय की टंकी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी. पुलिस ने अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में बिक्की कुमार नाम के शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में दिख रही पुलिस

गौरतलब है कि बिहार में इस समय विधानसभा को लेकर चुनाव प्रचार चल रहा है, जिसके मद्देनज़र जिला प्रशासन और पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार दबिश दे रही है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद, नवादा जिले में शराब कारोबारियों द्वारा लगातार अवैध रूप से शराब का परिवहन, बिक्री और निर्माण किया जा रहा है, जिसपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.