menu-icon
India Daily

लालू यादव की बेटियां क्या करती हैं? कौन-सा दामाद है राजनीति में दमदार, जानिए परिवार की पूरी इनसाइड स्टोरी

लालू प्रसाद यादव के परिवार में बढ़ते तनाव के बीच उनकी बेटियों और दामादों की भूमिका चर्चा में है. कुछ बेटियां राजनीति में सक्रिय हैं, जबकि कई परिवारों का प्रभाव राजनीतिक हलकों में मजबूत है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
lalu yadav faimily india daily
Courtesy: social media

पटना: बिहार राजनीति में लालू प्रसाद यादव के परिवार का महत्व किसी से छिपा नहीं है, लेकिन हाल के विवादों ने परिवार के भीतर की खींचतान को खुलकर सामने ला दिया है.

रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के संकेत और तेज प्रताप की नाराजगी के बाद सवाल यह भी उठने लगा है कि लालू यादव की बेटियां क्या करती हैं, कौन राजनीति में सक्रिय है और किन दामादों का राजनीतिक दखल है. परिवार के मतभेदों ने इन रिश्तों पर नई रोशनी डाल दी है.

मीसा भारती और उनके इंजीनियर पति शैलेष

सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में पाटलिपुत्र लोकसभा से सांसद हैं. MBBS डिग्रीधारी मीसा को परिवार में हमेशा प्रभावशाली माना गया. हालांकि हाल के विवादों में उनके भी तेजस्वी यादव से असहमति की खबरें सामने आईं. उनके पति शैलेष कुमार कंप्यूटर इंजीनियर हैं और राजनीति से दूर रहते हैं, इसलिए सार्वजनिक चर्चाओं में उनका नाम कम ही आता है.

किडनी डोनेट करने वालीं रोहिणी आचार्य

रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं और MBBS शिक्षित हैं. उन्होंने अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट कर चर्चा बटोरी थी. सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ हार गईं. हालांकि राजनीतिक सक्रियता छोड़ने की घोषणा उन्होंने हाल के विवादों के बाद सोशल मीडिया पर की. उनके पति समरेश सिंह यादव का राजनीति से कोई जुड़ाव नहीं है.

चंदा यादव और उनके पायलट पति

तीसरी बेटी चंदा यादव परिवार की राजनीतिक हलचलों से दूर रहती हैं और किसी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेतीं. उनके पति विक्रम सिंह पायलट हैं और वह भी पूरी तरह राजनीति से अलग हैं. परिवार के मौजूदा विवादों में भी चंदा का नाम शायद ही कभी सुर्खियों में आया हो, जिससे उनकी निजी जीवन शैली का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

रागिनी यादव और उनके पति सपा नेता राहुल यादव

रागिनी भले ही बिहार की राजनीति से दूर रही हों, लेकिन उनके पति राहुल यादव उत्तर प्रदेश की सियासत में सक्रिय हैं. वह सिकंद्राबाद सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. राहुल के पिता जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के पुराने नेताओं में गिने जाते हैं. लगातार प्रयासों के बावजूद यह परिवार अभी तक कोई चुनाव नहीं जीत सका, लेकिन स्थानीय राजनीति में उनकी पकड़ बनी हुई है.

हेमा, अनुष्का और सबसे छोटी राजलक्ष्मी

हेमा यादव बीटेक शिक्षित हैं और राजनीति से दूरी बनाए रखती हैं. उनके पति विनीत यादव भी सार्वजनिक जीवन में कम दिखते हैं. अनुष्का यादव का विवाह हरियाणा के राजनीतिक परिवार में हुआ है- उनके ससुर कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पति चिरंजीव राव भी राजनीति में सक्रिय हैं. 

वहीं सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी का विवाह मुलायम परिवार के तेज प्रताप यादव से हुआ, जो वर्तमान में करहल विधानसभा से विधायक हैं और अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.