menu-icon
India Daily

JDU उम्मीदवार अनंत सिंह को किया गिरफ्तार, दुलारचंद यादव के हत्या का लगा आरोप

JDU के उम्मीदवार अनंत सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जन सूरज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है.

auth-image
Princy Sharma

पटना: जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार और पूर्व MLA अनंत सिंह को पटना पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. उन पर 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जन सूरज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या में शामिल होने का आरोप है. पटना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट त्यागराजन एस.एम. और सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कार्तिकेय शर्मा ने सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि पटना जिले के बाढ़ में उनके घर से की. 

SSP शर्मा ने कहा कि सिंह के दो साथियों, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है. SSP ने कहा, 'अनंत सिंह समेत तीनों लोग घटना की जगह पर मौजूद थे. चश्मदीदों के बयान और शुरुआती जांच के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान कोई हथियार जब्त नहीं किया गया.
 

Topics

    Bihar Assembly Elections 2025