तालिबान से भी बदतर बिहार, रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीटा, तेजस्वी यादव ने शेयर किया Video

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर जितेन्द्र यादव झुरांग गांव के रहने वाले हैं और वह एक बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे थे. डॉक्टर के परिवार का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया और यह हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित था.

Imran Khan claims

बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक ग्रामीण डॉक्टर को लोगों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा. यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां डॉक्टर जितेन्द्र यादव को खून से लथपथ हालत में बचाया गया.

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर जितेन्द्र यादव झुरांग गांव के रहने वाले हैं और वह एक बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे थे. डॉक्टर के परिवार का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया और यह हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित था. वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर को एक महिला के घर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जिससे गुस्साए लोगों ने उनके साथ मारपीट की.

वीडियो वायरल, पुलिस बनी मूक दर्शक

इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें डॉक्टर को पेड़ से बंधा और खून से सना हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में पुलिसकर्मी डॉक्टर को खोलते नजर आते हैं, लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली, जिसके बाद घायल डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया.

राजनीतिक रंग लेता मामला

इस घटना ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बिहार की स्थिति तालिबान से भी बदतर हो गई है. गया में एक डॉक्टर को सिर्फ इसलिए पेड़ से बांधकर पीटा गया क्योंकि वह बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज कर रहा था."

तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में 20 वर्षों की भ्रष्ट एनडीए सरकार के चलते पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया है. उन्होंने कहा, "अब लोग खुद कानून हाथ में ले रहे हैं, सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची. मुख्यमंत्री बेहोश हैं, अधिकारी और मंत्री खजाने की लूट में व्यस्त हैं, और शासन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है."

जांच जारी, ग्रामीणों से पूछताछ

इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. कई ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, इस मामले में सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से बिहार की कानून व्यवस्था और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

India Daily