Raxaul Border News: बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक चीनी नागरिक को उसके नेपाली गाइड के साथ भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया गया. सशस्त्र सीमा बल (SSB) की स्पेशल यूनिट ने मैत्री पुल से दोनों को हिरासत में लिया.
पकड़े गए चीनी नागरिक की पहचान हुई जेस्सी के रूप में हुई है, जबकि उसका नेपाली गाइड श्याम कुमार दहाल बताया गया है. जांच में सामने आया कि दोनों नेपाल की एक ही कंपनी यान्ताई डांगफांग इलेक्ट्रिक कंपनी में कार्यरत हैं. जेस्सी टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आया था, लेकिन भारत में बिना वीजा प्रवेश की कोशिश कर रहा था.
जैसे ही दोनों ने मैत्री पुल पार करने की कोशिश की, SSB की बॉर्डर इंट्रक्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा. यह घटना भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है. पिछले एक महीने में रक्सौल बॉर्डर पर 10 विदेशी नागरिक घुसपैठ की कोशिश करते पकड़े जा चुके हैं. इनमें चीन, कोरिया, कनाडा, फ्रांस, अमेरिका जैसे देशों के नागरिक शामिल हैं, जिनमें से कुछ के खालिस्तानी लिंक भी सामने आए हैं.
सुरक्षा एजेंसियां अब यह जानने में जुटी हैं कि आखिर चीनी नागरिक भारत में बिना वीजा क्यों घुसना चाहते हैं. कहीं यह कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं? बताया जा रहा है कि नेपाल में कई चीनी संस्थाएं अब स्कूल और अस्पताल के बहाने समाज सेवा में सक्रिय हैं, लेकिन इसके पीछे छिपे इरादों को लेकर भारत की एजेंसियां चौकस हो गई हैं. रक्सौल और आस-पास के बॉर्डर इलाकों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद चौकसी और सख्त कर दी गई है. हर संदिग्ध गतिविधि पर अब पैनी नजर रखी जा रही है.