menu-icon
India Daily

Raxaul Border News: बिना वीजा भारत में घुस रहा था चीन का नागरिक! नेपाली गाइड संग SSB ने मैत्री पुल से दबोचा

Raxaul Border News: रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी ने एक चीनी नागरिक और उसके नेपाली सहयोगी को पकड़ा है, जो बिना वीजा भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. चीनी नागरिक नेपाल में टूरिस्ट वीजा पर था और नेपाली गाइड की मदद से अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहा था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Raxaul border news
Courtesy: social media

Raxaul Border News: बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक चीनी नागरिक को उसके नेपाली गाइड के साथ भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया गया. सशस्त्र सीमा बल (SSB) की स्पेशल यूनिट ने मैत्री पुल से दोनों को हिरासत में लिया.

पकड़े गए चीनी नागरिक की पहचान हुई जेस्सी के रूप में हुई है, जबकि उसका नेपाली गाइड श्याम कुमार दहाल बताया गया है. जांच में सामने आया कि दोनों नेपाल की एक ही कंपनी यान्ताई डांगफांग इलेक्ट्रिक कंपनी में कार्यरत हैं. जेस्सी टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आया था, लेकिन भारत में बिना वीजा प्रवेश की कोशिश कर रहा था.

SSB की टीम ने किया गिरफ्तार

जैसे ही दोनों ने मैत्री पुल पार करने की कोशिश की, SSB की बॉर्डर इंट्रक्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा. यह घटना भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है. पिछले एक महीने में रक्सौल बॉर्डर पर 10 विदेशी नागरिक घुसपैठ की कोशिश करते पकड़े जा चुके हैं. इनमें चीन, कोरिया, कनाडा, फ्रांस, अमेरिका जैसे देशों के नागरिक शामिल हैं, जिनमें से कुछ के खालिस्तानी लिंक भी सामने आए हैं.

भारत में घुसने की असली मंशा क्या?

सुरक्षा एजेंसियां अब यह जानने में जुटी हैं कि आखिर चीनी नागरिक भारत में बिना वीजा क्यों घुसना चाहते हैं. कहीं यह कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं? बताया जा रहा है कि नेपाल में कई चीनी संस्थाएं अब स्कूल और अस्पताल के बहाने समाज सेवा में सक्रिय हैं, लेकिन इसके पीछे छिपे इरादों को लेकर भारत की एजेंसियां चौकस हो गई हैं. रक्सौल और आस-पास के बॉर्डर इलाकों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद चौकसी और सख्त कर दी गई है. हर संदिग्ध गतिविधि पर अब पैनी नजर रखी जा रही है.