T20 World Cup 2026

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कुटुंबा से लड़ेंगे प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम

Bihar Assembly Elections: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगी.

x
Sagar Bhardwaj

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने महागठबंधन के तहत अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है, जिसमें 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. पार्टी ने इन उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर सिंबल भी सौंप दिए हैं. यह कदम महागठबंधन में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले उठाया गया है, जो कांग्रेस की रणनीतिक सक्रियता को दर्शाता है.

राजेश राम को कुटुंबा से दिया टिकट

कांग्रेस ने कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को मैदान में उतारा है. अन्य सीटों पर उम्मीदवारों में बेगूसराय से अमिता भूषण, सुल्तानगंज से लालन कुमार, वजीरगंज से शशि शेखर सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार (छोटे मुखिया), बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह, बछवाड़ा से शिव प्रकाश गरीबदास, राजापाकड़ से प्रतिमा दास, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, अमरपुर से जितेंद्र सिंह और गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग शामिल हैं.

रणनीतिक तैयारी और सक्रियता

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगी. इसके बाद प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद पटना लौटे और तुरंत सिंबल वितरण शुरू किया. पार्टी सोशल मीडिया के जरिए एक-एक कर उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है, जिससे मतदाताओं में उत्साह बढ़ रहा है.

महागठबंधन की एकजुटता

महागठबंधन में राजद, वीआईपी, सीपीआई माले, सीपीएम और सीपीआई के साथ मिलकर कांग्रेस बिहार में मजबूत चुनौती पेश करने की तैयारी में है. यह सूची कांग्रेस की रणनीति और संगठनात्मक ताकत का प्रतीक है.