menu-icon
India Daily

बिहार बोर्ड एग्जाम से एक दिन पहले बदला ड्रेस कोड, जूते-मोजे पहनने पर भी लगा बैन

Bihar Board Exam: बिहार में बच्चों के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं और 6 फरवरी 2025 के एग्जाम से पहले ड्रेस कोड को बदल दिया है. अब बच्चों को जूते-मोजे पहनने की अनुमति नहीं मिलेगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar Board Exam

Bihar Board Exam: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025 में कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए ड्रेस कोड में एक एक अहम बदलाव हुआ है. 6 फरवरी 2025 से, छात्रों को परीक्षा हॉल में जूते और मोजे पहनने की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि इससे पहले 1 से 5 फरवरी 2025 तक, ठंड को ध्यान में रखते हुए छात्रों को जूते और मोजे पहनने की छूट दी गई थी. अब मौसम पहले से ठीक हुआ है तो बीएसईबी ने पुराने ड्रेस कोड नियम को फिर से लागू किया है.

छात्रों को नई गाइडलाइनों का पालन करना जरूरी है,जिससे उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोका न जाए. बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 12,92,313 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं और ये परीक्षा 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी और यह 15 फरवरी 2025 तक चलेगी.

बोर्ड ने कई सुरक्षा उपाय किए लागू:

परीक्षा सही तरह से पूरी हो सकें इसलिए बोर्ड ने कई सुरक्षा उपाय लागू किए हैं जिसमें सिक्योरिटी चेक, तीन-स्तरीय मजिस्ट्रेट की तैनाती, सीसीटीवी सर्विलांस और सख्त प्रवेश प्रोटोकॉल शामिल हैं.

बीएसईबी ने 5 फरवरी 2025 को फिजिक्स, जियोग्राफी एंड बिजनेस स्टडीज सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित की थी. साइंस के स्टूडेंट्स के लिए फिजिक्स का एग्जाम पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक हुआ, जबकि दूसरी शिफ्ट में आर्ट डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के लिए फैकल्टी ऑफ जियोग्राफी एंड कॉमर्स के छात्रों के लिए बिजनेस स्टडीज का एग्जाम आयोजित किया जाएगा. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी.