menu-icon
India Daily

Bihar News: गणतंत्र दिवस पर उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

णतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में उद्योग विभाग की झांकी ने प्रथम पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया. इस उपलब्धि ने बिहार के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है.

garima
Edited By: Garima Singh
Bihar News: गणतंत्र दिवस पर उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार
Courtesy: x

पटना, 26 जनवरी (भाषा): गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में उद्योग विभाग की झांकी ने प्रथम पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया. इस उपलब्धि ने बिहार के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है.

रविवार को आयोजित इस भव्य समारोह में, उद्योग विभाग की झांकी ने अपनी रचनात्मकता और संदेश के माध्यम से दर्शकों और निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। इस झांकी ने बिहार में तेज़ी से विकसित हो रहे औद्योगिक माहौल को दर्शाया, जो राज्य की प्रगति का प्रतीक है.

मंत्री नीतीश मिश्रा ने दी बधाई

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विभाग की झांकी की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, ‘‘गौरवपूर्ण क्षण। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित परेड में उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार मिलना न सिर्फ बिहार में बढ़ रहे औद्योगिक वातावरण का प्रतीक है अपितु आने वाले समय में बिहार की औद्योगिक प्रगति का भी द्योतक है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उद्योग विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई.’’ उनके इस संदेश ने विभाग के कर्मचारियों और राज्य के लोगों में उत्साह का संचार किया है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संबोधन के बाद, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न झांकियों का राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों के साथ-साथ दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने भी अवलोकन किया. सभी ने झांकियों की रचनात्मकता और संदेश की सराहना की.

अन्य पुरस्कार विजेता

इस प्रतियोगिता में अन्य विभागों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जीविका की झांकी को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि खेल विभाग की झांकी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. सभी विजेता विभागों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी गई. यह पुरस्कार बिहार के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है और राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों की सफलता का प्रमाण है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)