Budget 2026

Bihar News: शराब के नशे में क्लासरूम में पहुंचा टीचर, बोला- चलो छुट्टी हो गई, घर जाओ बच्चों; गांववाले बांधकर ले गए थाना

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है. शराबबंदी वाले बिहार में स्कूल टीचर नशे में क्लासरूम में पहुंच गया और जमकर हंगामा काटा, गांववालों के जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शराब के नशे में धुत स्कूल टीचर को बांधकर थाने लगे गए.

India Daily Live

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार से शराब नशे में एक स्कूल टीचर के हंगामे का मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत स्कूल टीचर ने क्लासरूम में जाने के बाद जमकर हंगामा काटा और अचानक स्कूल की छुट्टी की बात कहते हुए छात्रों से घर जाने को कहा. टीचर के स्कूल में शराब के नशे में पहुंचने की जानकारी के बाद भारी संख्या में गांववाले पहुंचे. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के लोगों ने मशक्कत के बाद टीचर को काबू किया. फिर उसे बांधकर नौहट्टा थाने ले गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बुधवार की है. आरोपी टीचर की पहचान रविशंकर भारती के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर शराब के नशे में नौहट्टा इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोरहास में पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक, स्कूल में 185 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. स्कूल में चार टीचर तैनात हैं, जिनमें रविशंकर भारती भी है.

उधर, गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार को बच्चे जल्दी स्कूल से वापस घर लौटने लगे. जब उन्होंने स्कूल से जल्दी आने का कारण पूछा, तो बच्चों ने पूरी जानकारी दी. इसके बाद गांव के लोग स्कूल पहुंचे, जहां रविशंकर भारती को नशे में पाया. टीचर को नशे में देखने के बाद गांव के लोग भड़क गए और शराब के नशे में धुत टीचर को मशक्कत के बाद काबू किया और उसे बांध दिया. कुछ देर बाद गांव के लोग उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे. 

जुर्माना भरने के बाद टीचर रिहा

नौहट्टा के थाना प्रभारी कयामुद्दीन ने शुक्रवार को बताया कि जब टीचर को थाने लाया गया तो वह नशे में था. हमने उसे गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां जुर्माना भरने के बाद कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया. शराबबंदी वाले बिहार में 'शराब निषेध कानून' के तहत पहली बार नशे में पाए जाने वालों को जुर्माना लेकर छोड़ने का प्रावधान है.

टीचर के शराब के नशे में स्कूल जाने के मामले के संबंध में ब्लॉक एजुकेशन अफसर यानी BEO सचिदानंद साह ने कहा कि आरोपी टीचर को सस्पेंड करने की अनुशंसा की गई है. ये बहुत गंभीर मुद्दा है. एक छात्रा के पिता आनंद कुमार ने कहा कि जब मेरी बेटी जल्दी घर लौट आई तो मुझे आश्चर्य हुआ. उसने कहा कि टीचर ने जल्दी छुट्टी कर दी.