बिहार के बांका के बारहाट थाना अंतर्गत में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से नकली शराब बनाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की तो मौके से नकली शराब बनाने का कई उपकरण एवं सामग्री बरामद किया गया. साथ ही साथ 500 खाली बोतल और 200 लीटर स्पीड का गैलन एवं 14 बोतल रॉयल स्टैग शराब भी बरामद किया गया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब की बिक्री और उसका निर्माण पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
बाराहाट थाना अंतर्गत पडघड़ी गांव में देखने को मिला है. यहां एक नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है, जहां लाखों की नकली शराब बनाई जा रही थी. ये पडघड़ी गांव के मंटू साह के घर में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम ललित कुमार साह बताया गया है. पडघड़ी गांव में गुरुवार सुबह गुप्त सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने अवैध रूप से चल रहे शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
छापेमारी अभियान के दौरान मंटू साह के घर से पुलिस को 200 लीटर स्प्रिट के साथ-साथ 500 से अधिक विदेशी शराब के बोतल एवं उसके ढक्कन सहित कई उपकरण बरामद किए गए. मौके से एक शराब तस्कर ललित कुमार साह को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार शराब तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. स्प्रिट मंगाकर नकली और जहरीली शराब बना रहे थे. अधिकारियों की टीम इन तस्करों से पूछताछ कर रही है.
बिहार में शराब तस्करों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. उसके बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. बिहार में रोजाना हजारों लीटर अवैध शराब पकड़ी जाती है. बारहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने बताया की तमाम कंपनियों की बोतल, पैकिंग मशीन को जब्त किया गया है. एवं सभी संलिप्तों का पता लगाया जा रहा है.