Bihar Election: 'सरकार बनने पर बनेंगे डिप्टी सीएम', तेजस्वी के साथ बैठक के बाद मुकेश सहनी का दावा, सीट बंटवारे पर दिया बड़ा अपडेट

Bihar Election 2025- गौरतलब है कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी VIP एनडीए का हिस्सा थी और पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे. सिमरी बख्तियारपुर सीट से व खुद चुनावी मैदान में उतरे थे

X
Kanhaiya Kumar Jha

Bihar Election: बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है और बयानबाज़ी चरम पर है. चुनाव को लेकर क्षेत्रीय क्षत्रप जहां लोगों से लोक-लुभावने वादे कर रहे हैं, वही तमाम तरह के दावे भी कर रहे है. इसी क्रम में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बड़ा दावा करते हुए चुनाव उपरांत डिप्टी CM बनने तक का दावा कर दिया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर हुई बैठक के बाद सहनी ने ये बात कही. 

दरअसल, बिहार के दो प्रमुख गठबंधनों NDA और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है, जिससे सीटें फाइनल नहीं हो पा रही है. इसी क्रम में महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों को लेकर आपसी सहमति बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई, जिसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी शामिल हुए.  

तेजस्वी के साथ हुई बैठक के बाद सीट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा अपडेट

बैठक के बाद सीटों के बंटवारे को लेकर सहनी ने कहा कि इस पर फाइनल बात हो गई है और आगामी दो से तीन दिनों में सीट बंटवारे को लेकर जानकारी दे दी जाएगी. वही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बड़ा दावा भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनायेंगे और डिप्टी सीएम भी बनेंगे. सहनी के इस बयान के बाद से माना जा रहा है कि महागठबंधन में जल्द ही सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझ सकती है.

बीते विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन का हिस्सा थी VIP

गौरतलब है कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी VIP एनडीए का हिस्सा थी और पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे. सिमरी बख्तियारपुर सीट से व खुद चुनावी मैदान में उतरे थे,  लेकिन चुनाव के बाद NDA में आपसी तालमेल नहीं बिठा पाने के कारण सहनी ने NDA का साथ छोड़ दिया और एक बार फिर व महागठबंधन का हिस्सा हैं.