menu-icon
India Daily

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

बिहार चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जिसमें 11 कैडिडेट्स के नाम शामिल हैं.

Gyanendra Sharma
Bihar Election 2025:  बिहार चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Courtesy: Social Media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. चुनाव आयोग आज शाम तारीखों का ऐलान करेगा. शाम को चुनाव आयोग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देंगे. इसके साथ ही बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस बीच आम आदमी पार्टी ने बिहार में कुछ उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

बिहार चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जिसमें 11 कैडिडेट्स के नाम शामिल हैं. 

उम्मीदवारों की लिस्ट

डॉ. मीरा सिंह - बेगूसराय (बेगूसराय) 146
योगी चौपाल - कुशेश्वरस्थान(दरभंगा) 78
अमित कुमार सिंह - तरैया(सारण) 116
भानु भारतीय - कसबा(पूर्णिया) 58
शुभदा यादव - बेनीपट्टी(मधुबनी) 32
अरुण कुमार रजक - फुलवारीशरीफ(पटना) 188
डॉ पंकज कुमार - बांकीपुर(पटना) 182
अशरफ आलम - किशनगंज(किशनगंज) 54
अखिलेश नारायण ठाकुर - सीतामढ़ी 25
अशोक कुमार सिंह - गोविंदगंज(मोतिहारी) 14
पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह - बक्सर(बक्सर) 200

आयोग को 22 नवंबर 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करानी है. सभी दलों ने आयोग से छठ पर्व के बाद वोटिंग कराने की मांग की है. ऐसे में आशंका है कि राज्य में दो फेज में वोटिंग हो सकती है. 2020 में बिहार में 3 फेज में चुनाव हुए थे. 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग चली थी. 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया था. इससे पहले 2015 में 5 फेज में वोटिंग हुई थी. 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मतदान हुआ. 8 नवंबर को चुनाव नतीजे आए थे.