menu-icon
India Daily

तेज प्रताप ने बढ़ाई तेजस्वी को टेंशन, नई पार्टी का ऐलान, जानें क्या है चुनाव चिन्ह

पार्टी का सिंबल शेयर करते हुए तेज प्रताप ने लिखा है कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

Gyanendra Sharma
तेज प्रताप ने बढ़ाई तेजस्वी को टेंशन, नई पार्टी का ऐलान, जानें क्या है चुनाव चिन्ह
Courtesy: Social Media

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी सार्वजनिक किया है. उनकी पार्टी को ब्लैक बोर्ड का चुनाव चिन्ह मिला है. इस साल अगस्त में उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल को मान्यता मिली थी.

पार्टी का सिंबल शेयर करते हुए तेज प्रताप ने लिखा है कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. तेज प्रताप ने पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क का मोबाइल नंबर भी शेयर किया है. 

परिवार से रिश्ते हुए खराब

तेज प्रताप यादव लालू यादव के बड़े बेटे हैं. फिलहाल उनके रिश्ते परिवार से ठीक नहीं चल रहे हैं. हाल में एक सोशल मीडियो पोस्ट के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. बाद में उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का दावा किया और पोस्ट डिलीट कर दिया था. तेज प्रताप का अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. 

तेज प्रताप यादव ने कई छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. वे बिहार में घुम रहे हैं और लगातार तेजस्वी को चैलेंज कर रहे हैं. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि तेज प्रताप का यह कदम सीधे-सीधे तेजस्वी यादव के लिए चुनौती है. इससे परिवार और पार्टी दोनों में तनाव और बढ़ सकता है.