Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को मंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बड़ा झटका दिया है. वह अब चुनाव नहीं लड़ेगी. JMM का यह फैसला एक दिन बाद आया जब पार्टी ने छह उम्मीदवारों की सूची और स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना, दुमका विधायक बसंत सोरेन और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
पार्टी के मुताबिक, सीट बंटवारे और गठबंधन के अंदर राजनीतिक खेल के कारण यह फैसला लिया गया है. झामुमो नेताओं ने कहा कि पार्टी बिहार में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेगी, लेकिन महागठबंधन के लिए यह बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. इस फैसले ने विपक्षी गठबंधन के भीतर दरार और रणनीतिक विरोधाभासों को उजागर कर दिया है.
जेएमएम की यह घोषणा महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर विवाद की लगातार आ रही खबरों के बीच आई है.इस फैसले की घोषणा करते हुए झारखंड के मंत्री और झामुमो नेता सुदिव्य कुमार ने कहा, 'झामुमो के साथ राजनीतिक खेल खेला गया और परिणामस्वरूप, पार्टी ने बिहार चुनाव 2025 से हटने का फैसला किया. हम वहां किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेंगे. लेकिन इन चुनावों में झामुमो के महागठबंधन का हिस्सा न होने का खामियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ेगा.'
#WATCH | Jharkhand Minister and JMM leader Sudivya Kumar says, "...Political games were played with JMM and as a result, the party decided to withdraw from #BiharElection2025. We will not support any political party there. But Mahagathbandhan will suffer the consequences of JMM… pic.twitter.com/8Pp7Nl3GLA
— ANI (@ANI) October 20, 2025
VIDEO | Patna: JD(U) spokesperson Rajeev Ranjan reacts to JMM splitting from the Mahagathbandhan to contest the Bihar elections independently. He says,
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2025
"JMM may be a small stakeholder in Bihar, but look at the way they accommodated RJD’s share in the Jharkhand electoral… pic.twitter.com/5BqyoadNRW
इससे पहले, झामुमो ने घोषणा की थी कि वह चकाई, धमदाहा, कटोरिया (एसटी), मनिहारी (एसटी), जमुई और पीरपैंती (एससी) से चुनाव लड़ेगी. पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, 'पार्टी ने बिहार चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है.'
पार्टी ने यह भी घोषणा की थी कि वह चुनाव के बाद झारखंड में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ अपने गठबंधन की समीक्षा करेगी, जिससे विपक्षी भारतीय गुट के भीतर गहरी दरार का संकेत मिलता है. भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान झामुमो को दरकिनार कर दिया गया, जबकि उसने महागठबंधन के सभी घटक दलों - राजद, कांग्रेस और विशेष रूप से राजद से संपर्क किया था, क्योंकि वह वहां सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी है.
उन्होंने कहा, 'उनके माध्यम से, हमने अपनी चिन्हित सीटों के बारे में कांग्रेस आलाकमान से संपर्क किया, जहाँ हमारे कार्यकर्ता लंबे समय से जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ लड़ रहे हैं. झारखंड में, हमने 2019 में आरजेडी और कांग्रेस का समर्थन किया. हमने उन्हें अपनी सीटें दीं और हमने केवल आरजेडी को सीटें नहीं दीं.
उन्होंने दोनों प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों के भीतर विरोधाभासों की ओर इशारा करते हुए कहा, 'हर जगह स्थिति अलग है.
सीपीआई वीआईपी के खिलाफ क्यों चुनाव लड़ रही है? चुनावी रणनीतियां बदलती रहती हैं. बिहार चुनावों के लिए एनडीए और महागठबंधन के भीतर विरोधाभास हैं... हम झारखंड में गठबंधन की 'समीक्षा' करेंगे.'
कथित तौर पर यह विवाद तब शुरू हुआ जब 11 अक्टूबर को झामुमो ने भारतीय जनता पार्टी को अल्टीमेटम दिया और 14 अक्टूबर तक 'सम्मानजनक संख्या में सीटें' - कथित तौर पर 12 - मांगीं. पार्टी ने चेतावनी दी थी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वह अपना फैसला खुद लेगी. भट्टाचार्य ने पहले कहा था, "हम लड़ेंगे, जीतेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार में झामुमो के बिना कोई सरकार न बने.'