मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन के दल विकासशील इंसान पार्टी ने अपने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कई सीटों पर वीआईपी और आरजेडी आमने-सामने नजर आ रही हैं.
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन के दल विकासशील इंसान पार्टी ने अपने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कई सीटों पर वीआईपी और आरजेडी आमने-सामने नजर आ रही हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी दरभंगा के गौराबौराम से चुनावी मैदान में उतरेंगे. मधुबनी जिले की बाबू बरही विधानसभा सीट से वीआईपी ने बिंदु गुलाब यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है, इसी सीट पर आरजेडी ने अरुण कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया है.
इसी तरह चैनपुर सीट पर टक्कर आपस में है. आरजेडी से बृज किशोर बिंद और वीआईपी से बाल गोविंद बिंद चुनाव मैदान में हैं. वहीं, वामदलों की बात करें तो सीपीएम ने भी अपने चार उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर दी है. महागठबंधन की ओर से अब तक आरजेडी ने 143, कांग्रेस ने 61, सीपीआई एमएल ने 20, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 4 और वीआईपी ने 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
पार्टी ने औराई से भोगेन्द्र सहनी, बरुराज से राकेश कुमार, चैनपुर से बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, लौरिया से रणकौशल प्रताप सिंह, सुगौली से शशिभूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह केसरिया से वरुण विजय, सिकटी से हरिनारायण प्रमाणिक, कटिहार से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर से अर्पणा कुमारी मंडल, गोपालपुर से प्रेम सागर और बाबूबरही से बिंदु गुलाब यादव को पार्टी ने चुनाव में उतारा है.
बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होगा. पहला चरण 6 और दूसरा 11 नवबंर को वोट डाले जाएंगे. रिजल्ट 14 नवंबर को आएंगे. गौरतलब है कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ताल ठोक रही है.
और पढ़ें
- अनंत सिंह को मैंने पीटकर भगाया था...आरके सिंह का एनडीए उम्मीदवारों पर तीखा प्रहार, अपराधी पृष्ठभूमि वालों को वोट न देने की अपील
- पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से भरा निर्दलीय नामांकन, मची सियासी हलचल
- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में 47% का फॉर्मूला, जानें क्यों इस बार BJP और JD(U) महिलाओं पर लगा रहे बड़ा दांव