Bihar Election: चिराग पासवान की पार्टी ने सभी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, महुआ से संजय सिंह मैदान में
Bihar Election: लोजपा रामविलास को NDA गठबंधन के तहत 29 सीटें आवंटित की गई है और इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है.
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लोजपा रामविलास को NDA गठबंधन के तहत 29 सीटें आवंटित की गई है और इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है.
लोजपा (रामविलास) द्वारा जारी की गई लिस्ट पर नजर डालें तो इस बार चिराग ने राजपूत और भूमिहार समाज पर खास भरोसा जताया है. LJPR की सूची में राजपूत और भूमिहार समाज से 5-5 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. लोजपा (रामविलास) ने इस लिस्ट में युवाओं और नए चेहरों को भी मौका दिया है. इसके अलावा दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से भी कई उम्मीदवारों को शामिल किया गया है.
चिराग पासवान ने वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जहां से तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. लोजपा (R) की 29 उम्मीदवारों की सूची में बहादुरगंज से मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा गया है. चिराग ने 6 महिलाओं पर भी भरोसा जताया है और उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
और पढ़ें
- Bihar Election: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी और पवन सिंह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल
- Bihar Election: टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोए चिराग की पार्टी के नेता, राजनीति से सन्यास का कर दिया ऐलान, वीडियो हुआ वायरल
- दीपावली-छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, स्पाइसजेट शुरू की नई फ्लाइट सर्विस