'बिहार का मतलब नीतीश कुमार', JDU के शानदार प्रदर्शन पर पटना में लगे होर्डिंग

नीतीश के घर के बाहर पोस्टर पर लिखा है 'बिहार का मतलब नीतीश कुमार'. JDU ऑफिस में नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं.

social media
Gyanendra Sharma

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है. नीतीश फिर से लौटते दिख रहे हैं.  एनडीए शुरुआती रुझानों में स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

नीतीश के घर के बाहर पोस्टर पर लिखा है 'बिहार का मतलब नीतीश कुमार'. JDU ऑफिस में नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं. वहीं जेडीयू के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है- इसमें उन्हें टाइगर बताया गया है. चुनाव आयोग के ट्रेंड्स के अनुसार, खबर लिखे जाने तक एनडीए 185 सीटों पर आगे चल रहा है.

इससे पहले जो पोस्टर लगाया गया था उसकी चर्चा भी तेज थी. इसमें नीतीश कुमार एक बाघ के साथ खड़े दिख रहे हैं और बड़े अक्षरों में लिखा है ‘टाइगर अभी जिंदा है.’ फिल्मी अंदाज में तैयार यह पोस्टर साफ तौर पर शक्ति और प्रभाव का संदेश देता है.

जेडीयू दफ्तर में जश्न

जेडीयू समर्थकों में उत्साह इतना ज्यादा है कि मतगणना पूरी होने से पहले ही जश्न का माहौल बनने लगा है. जेडीयू दफ्तर में समर्थकों द्वारा मिठाइयां बांटी जा रही हैं. कई जगह पटाखे भी फोड़े गए, हालांकि पुलिस लगातार अपील कर रही है कि काउंटिंग पूरी होने तक संयम बनाए रखें.