पटना: बिहार विधानसभा में एनडीए की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए 190 पार करती नजर आ रही है. महागठबंधन 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज सभी सीटों पर पीछे है. चिराग पासवान 22 सीटों पर आगे हैं
बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए वोटिंग हुई थी. इसमें 67.13 प्रतिशत वोटिंग हुई जो कि ऐतिहासिक है. इसमें कुल 7.45 करोड़ मतदाताओं ने 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाला.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा और जदयू ने 101-101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव से पहले चिराग पासवान नाराज चल रहे थे. चिराग सीट बंटवारे से खफा दिखे. लेकिन गठबंधन ने उनका मान रखा और 29 सीट दिए. बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक मुकाबला काफी रोचक रहा था. उस चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटें हासिल कर मजबूत उपस्थिति दर्ज की थी, जेडीयू 43 सीट पर सिमट गई थी. 2020 के विधानसभा चुनावों में चिराग पासवान की पार्टी 243 में से सिर्फ 135 सीटों पर लड़ी थी और मात्र 1 सीट जीत सकी थी. लेकिन, इसने जेडीयू के खिलाफ तो उम्मीदवार उतारे थे पर बीजेपी को कहीं भी चुनौती नहीं दी.