IND Vs SA AQI SIR

Bihar Election 2025: 'सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो बिहार विधानसभा चुनाव', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की मांग

बिहार चुनाव पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, हम निष्पक्ष चुनाव की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग एक (राजनीतिक) पार्टी की तरह काम कर रहा है. जब संविधान खतरे में है, तो सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में ये चुनाव कराने चाहिए.

Social Media
Gyanendra Sharma

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग के अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी. 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. बिहार चुनाव पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आयोग से बड़ी मांग की है.

बिहार चुनाव पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, हम निष्पक्ष चुनाव की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग एक (राजनीतिक) पार्टी की तरह काम कर रहा है. जब संविधान खतरे में है, तो सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में ये चुनाव कराने चाहिए. 

2020 में बिहार में 3 फेज में चुनाव

2020 में बिहार में 3 फेज में चुनाव कराए गए थे. 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग चली थी. 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया था.  2020 का चुनाव तीन चरणों में कराना इसलिए जरूरी माना गया था क्योंकि शुरुआत में राज्य के कुछ हिस्सों में नक्सली और सुरक्षा संबंधी परेशानियां थीं.

पिछले चुनाव मतदाता भागीदारी लगभग 58.7% रही थी जो 2015 के मुकाबले बढ़ी थी. इसलिए चुनाव आयोग की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है जिसमें चुनाव की तारीख, चरण और अन्य प्रक्रिया घोषित होगी, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिशा-निर्देश तय करेगा. बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.