बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट, कसबा से इरफ़ान आलम को दिया टिकट

Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. हालांकि महागठबंधन में अब तक शीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हुआ है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार को जारी कर दी. इस सूची में कुल 5 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया शहर सीट से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

  1. नरकटियागंज (निर्वाचन संख्या- 3) — शाश्वत केदार पांडेय
  2. किशनगंज (निर्वाचन संख्या- 54) — मोहम्मद कमरुल होदा
  3. कस्बा (निर्वाचन संख्या- 58) — मोहम्मद इरफान आलम
  4. पूर्णिया (निर्वाचन संख्या- 62) — जितेंद्र यादव
  5. गया टाउन (निर्वाचन संख्या- 230) — मोहन श्रीवास्तव

इससे पहले कांग्रेस ने 16 अक्टूबर को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. दूसरी सूची जारी होने के साथ अब तक पार्टी कुल 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. पहली सूची में पहले और दूसरे चरण के लिए 24-24 प्रत्याशियों के नामों का एलान हुआ था.

सीट शेयरिंग का एलान अभी बाकी

हालांकि कांग्रेस ने दो सूचियों के माध्यम से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. महागठबंधन में सीट को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है, जिससे मतदाता के साथ-साथ महागठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्त्ता भी भ्रमित हैं. सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं होने से उम्मीदवार खुलकर चुनाव प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं.

दो चरणों में होंगे चुनाव

बिहार में इस बार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के तहत 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

7.43 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

राज्य में कुल 7.43 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें लगभग 14 लाख पहली बार मतदान करने वाले नए मतदाता भी शामिल हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, दोनों चरणों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.