menu-icon
India Daily

'मम्मी जी मैं फिर से फेल हो गया...' बिहार में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी के मीम्स वायरल

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर कमजोर साबित हुई है. कमजोर प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से जुड़े मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Elections 2025 India Daily
Courtesy: X

बिहार: कांग्रेस पार्टी एक बार फिर बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है, जो राज्य में विपक्षी महागठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि पार्टी ने जिन 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था उनमें से केवल पांच पर ही आगे चल रही है. इसका मतलब है कि मतों की परिवर्तन दर 10 प्रतिशत से भी कम है 2020 के चुनावों में इसके पहले से ही कमजोर प्रदर्शन में भारी गिरावट.

इस सबसे पुरानी पार्टी ने बिहार में 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 19 सीटें जीती थीं. कभी राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में एक मजबूत ताकत रही कांग्रेस अब बिहार में हाशिये पर खिसक गई है. अब सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी से जुड़े कई तरह के मीम्स बना रहे हैं. चलिए डालते कुछ मजेदार मीम्स पर नजर.

@craziestlazy यूजर ने एक मजेदार मीम शेयर किया है. जिसमें कैप्शन में लिखा, 'जहां जहां गधा जाएगा वहां वहां कमल खिलाएगा, शुभकामनाएं राहुल जी'

एक यूजर ने कबड्डी से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर दिखा है कि बिहार चुनाव में राहुल गांधी की कैसी स्थिती है.

इसके साथ, एक यूजर ने छोटी बच्ची का वीडियो हैं जिसमें वह कह रही होती है कि मैं रो दूंगी. यूजर ने इस वीडियो को राहुल गांधी के हालत से जोड़ा है.  

इस पोस्ट में राहुल गांधी को पेट्रोल पंप पर दिखाया गया है, जिसमें लिखा है कि कांग्रेस कितने सीट से जीत रही है.

हाल ही में KBC से एक बच्चा का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के जरिए यूजर ने राहुल गांधी के आंत्मविश्वास के बारे में बताया है. 

एक अन्य यूजर ने अक्षय खन्ना का फोटो शेयर किया है. साथ में राहुल गांधी से जुड़ा एक मजेदार मीम बनाया है. 

एक यूजर का कहना है कि बिहार चुनाव के बाद अब राहुल गांदी कांग्रेस बचाओ यात्रा पर निकलेंगे

वहीं, कुछ यूजर्स सोशल मीडिय पर राहुल गांधी को बाल दिवस की शुभकामनाए

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मजेदार फोटो बनाया और लिखा, 'मम्मी जी मैं फिर से फेल हो गया'