AQI IMD

बिहार में सियासी संग्राम तेज! PM मोदी से लेकर राहुल गांधी निकालेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण करीब है और राज्य में चुनावी माहौल चरम पर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी-अपनी रैलियों के जरिए बिहार की सियासत को नया मोड़ देने की तैयारी में हैं.

Pinterest
Princy Sharma

बिहार: साल का सबसे बड़ा चुनाव यानी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण अब बस कुछ दिन दूर है और राज्य का माहौल पूरी तरह चुनावी जोश में डूबा हुआ है. आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों राज्य में बड़ी-बड़ी रैलियों के जरिए चुनावी रणभूमि में उतर रहे हैं.

PM मोदी दो जनसभा में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी आज दो विशाल जनसभाएं करेंगे पहली सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में और दूसरी दोपहर 12:45 बजे छपरा में. ये दोनों रैलियां NDA उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित की जा रही हैं. दोनों जगहों पर मंच पर केंद्र और राज्य के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. NDA की कोशिश है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से चुनावी माहौल उनके पक्ष में और मजबूत हो जाए. रैलियों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी 

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा और बरबीघा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले वे मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी रैलियां कर चुके हैं. राहुल गांधी महागठबंधन के समर्थन में जनता से अपील करेंगे. बेरोजगारी, शिक्षा और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, शशि थरूर और अन्य वरिष्ठ नेता भी बिहार में प्रचार अभियान में सक्रिय हैं.

तेजस्वी यादव की रैली

उधर, RJD नेता तेजस्वी यादव भी आज पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे. वे मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कुल नौ जनसभाएं करेंगे. महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर वे सीधे एनडीए पर हमलावर रुख अपनाएंगे. इस बीच, चुनाव आयोग की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं. मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण जारी है ताकि EVM संचालन और लॉजिस्टिक व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सके.