menu-icon
India Daily

Bihar Elections 2025: आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग करेगी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार चुनाव आयोग की टीम के साथ दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज पटना में अहम बैठकों के बाद दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. हालांकि तारीखों का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन बड़ी घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Bihar Elections 2025: आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग करेगी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Courtesy: Pinterest

Bihar Assembly Elections 2025:  बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयोग (ईसी) की 16 सदस्यीय टीम के साथ बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है और पटना के होटल ताज में कई अहम बैठकें हो रही हैं. 

इन बैठकों के बाद, चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि बड़ी घोषणा जल्द ही हो सकती है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव की तैयारियों पर केंद्रित हो सकती है, न कि तारीखों की घोषणा पर.

चुनाव आयोग का आज का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक: चुनाव आयोग की टीम इन्फोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.
  • 11:30 से 12:00 बजे तक: आयोग की बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), SPNO और CAPF के नोडल अफसरों के साथ होगी.
  • 12:00 से 1:00 बजे तक: राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा होगी.
  • 2:00 बजे दोपहर: प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसमें अब तक की तैयारियों का ब्योरा और आगे की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
  • 4:10 बजे शाम: CEC और उनकी टीम एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली वापस लौटेगी.

राजनीतिक दलों ने आयोग को सराहा

शनिवार को, चुनाव आयोग ने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बड़ी बैठक की. इस दौरान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के सफल समापन की सराहना की. इस प्रक्रिया ने मतदाता सूची की सफाई में मदद की, जिससे यह अधिक सटीक और निष्पक्ष बनी. राजनीतिक नेताओं ने भी चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया.

11 राजनीतिक दलों के साथ बैठक 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ निम्नलिखित दलों के नेताओं के साथ तैयारियों की समीक्षा की: आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी. चुनाव आयोग ने राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इन दलों से सुझाव भी आमंत्रित किए.