menu-icon
India Daily

Chicago Police Shooting: शिकागो में महिला को अमेरिकी पुलिस ने मारी गोली, ट्रंप से कनेक्शन की वजह से गरमाई बहस, जानें पूरा मामला

Chicago Police Shooting: शिकागो में संघीय एजेंटों पर करीब 10 वाहनों ने हमला किया. आत्मरक्षा में गोली चली और एक महिला घायल हो गई. उसका नाम सामने नहीं आया है. यह घटना आईसीई विरोधी प्रदर्शनों और ट्रंप प्रशासन द्वारा डेमोक्रेटिक शहरों में सख्ती बढ़ाने की रणनीति से जुड़ गई है. गृह सुरक्षा विभाग ने शहर में अतिरिक्त बल भेजे हैं और जांच जारी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Chicago Police Shooting: शिकागो में महिला को अमेरिकी पुलिस ने मारी गोली, ट्रंप से कनेक्शन की वजह से गरमाई बहस, जानें पूरा मामला
Courtesy: Pinterest

Chicago Police Shooting: अमेरिका के शिकागो शहर में कानून प्रवर्तन अधिकारियों और नागरिकों के बीच हिंसक टकराव सामने आया है. शिकागो के साउथ साइड इलाके में करीब 10 वाहनों ने संघीय एजेंटों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एजेंटों ने गोली चलाई, जिसमें एक महिला घायल हो गई. घटना आईसीई विरोधी प्रदर्शनों के बीच हुई, जिसने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से जुड़ा राजनीतिक विवाद और गहरा कर दिया है.

गृह सुरक्षा विभाग यानी DHS की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कई कारों ने एजेंटों के वाहनों को टक्कर मारी और उन्हें घेर लिया. हमलावरों में से एक के पास अर्ध-स्वचालित हथियार था. एजेंटों को मजबूरन हथियार चलाने पड़े. महिला खुद ही घावों का इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी, जहां शनिवार को उसकी हालत गंभीर बताई गई थी. उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उसका नाम हाल ही में एक खुफिया बुलेटिन में दर्ज था.

शिकागो में हुआ अधिकारियों पर हमला

अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस घटना पर कहा कि शिकागो में हमारे अधिकारियों पर हमला हुआ है. दस वाहनों ने उन्हें टक्कर मारकर घेर लिया इनमें से एक हमलावर हथियार से लैस था. उन्होंने कहा कि शहर में अतिरिक्त बल भेजे जा रहे हैं और विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. यह पूरी घटना ट्रंप प्रशासन और डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले शहरों के बीच जारी तनाव के बीच हुई है. 

मामले की जांच जारी

ट्रंप लंबे समय से शिकागो जैसे शहरों में बढ़ती अशांति और अपराध पर हमला बोलते रहे हैं और इसे सख्ती से नियंत्रित करने की वकालत करते रहे हैं. शिकागो पुलिस विभाग ने कहा कि वे घटना स्थल पर पहुंचे थे ताकि इलाके में शांति और यातायात नियंत्रण बनाए रखा जा सके. हालांकि, पुलिस इस जांच में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोलीबारी की जांच संघीय एजेंसियां कर रही हैं.