Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ओवैसी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है.
ओवैसी ने किशनगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अख्तरुल ईमान ने यहां नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखा है और हमने मीडिया के जरिए भी कहा है कि AIMIM गठबंधन के लिए तैयार है.' उन्होंने साफ कहा कि पार्टी ने गठबंधन में छह सीटों की मांग की है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला आरजेडी पर निर्भर करता है.
ओवैसी ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, 'अगर यह नहीं किया गया तो बिहार की जनता देखेगी कि कौन बीजेपी को सफल बनाना चाहता है और कौन उसे रोकना चाहता है. हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, अब फैसला जनता के हाथ में है.' ओवैसी ने 24 सितंबर से 27 सितंबर तक सीमांचल क्षेत्र में 'सीमांचल न्याय यात्रा' शुरू की है। इस दौरान वह कई विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं, जहां वे क्षेत्रीय पिछड़ेपन और विकास की समस्याओं को मुद्दा बना रहे हैं.
ओवैसी ने हाल ही में लोकसभा में एक प्राइवेट मेंबर बिल भी पेश किया है, जिसमें संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत 'सीमांचल क्षेत्र विकास परिषद' बनाने की मांग की गई है. उनका कहना है कि सीमांचल क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है और इसके लिए विशेष परिषद की जरूरत है.
सभी सीमांचल क्षेत्र से 2020 के बिहार चुनाव में AIMIM ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब 2025 के चुनाव को देखते हुए पार्टी और अधिक सीटों पर दावेदारी कर रही है. आरजेडी से गठबंधन की कोशिश AIMIM की इस रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, ताकि पार्टी अपना प्रभाव सीमांचल से आगे पूरे बिहार में बढ़ा सके. चार दिवसीय यात्रा और राजद के साथ गठबंधन वार्ता ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हो रही है, जब एआईएमआईएम सीमांचल में अपने पारंपरिक गढ़ से आगे अपना विस्तार करना चाहती है, जिसका लक्ष्य बिहार की चुनावी गतिशीलता में निर्णायक भूमिका निभाना है.