इस बार पूरे दम के साथ बिहार फर्स्ट...सीट शेयरिंग पर बोले चिराग पासवान, इतनी सीट लेकर बने सिकंदर
चिराग पासवान ने अपनी पोस्ट में कहा, "एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण माहौल में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे को पूरा कर लिया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं.
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने फिर ले बाजी मार ली है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान का बयान सामने आया है.
चिराग पासवान ने अपनी पोस्ट में कहा, "एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण माहौल में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे को पूरा कर लिया है. भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) को क्रमश 101-101 सीटें आवंटित की गई हैं, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 6-6 सीटें दी गई हैं." उन्होंने आगे जोर देकर कहा, "बिहार तैयार है! एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी, इस बार पूरे जोश के साथ. 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के मंत्र पर हम सब एकजुट हैं."
चिराग बने सिकंदर
यह बंटवारा लंबे समय से चली आ रही चर्चाओं का नतीजा है. सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान ने शुरू में 40-50 सीटों की मांग की थी, लेकिन गठबंधन की एकता बनाए रखने के लिए 29 सीटों पर सहमति बनी. इसी तरह, अन्य छोटे दलों की मांगों को भी संतुलित तरीके से पूरा किया गया.
बिहार में कोई बड़ा भाई नहीं
एनडीए के सहयोगियों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के ऐलान के अनुसार जदयू और भाजपा 101 सीटों पर लड़ेंगे. जबकि लोजपा को 29 सीट मिले हैं. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाही की RLM को 6 सीटें मिली हैं. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी भी 6 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.