मोतिहारी में दिल दहला देनेवाला हादसा, अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई जख्मी
बिहार के मोतिहारी में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने कुछ वाहनों और लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिससे इलाके में सनसनी मच गयी. यहां के दीपउ मोड़ पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार करने के लिए खड़े लोगों पर अचानक धावा बोल दिया.
इस हादसे में आठ से अधिक बाइक और एक ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे कई बाइक सवार, एक ई-रिक्शा और कई पैदल यात्री दीपउ मोड़ के पास सड़क पार करने के इंतजार में खड़े थे. तभी तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया. ट्रक ने पहले डिवाइडर को तोड़ा और फिर सीधे सड़क पार करने के लिए खड़े दर्जनों लोगों पर चढ़ गया. जोरदार टक्कर के चलते मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि कई लोग घायल होकर सड़क पर तड़पते रहे.
घटना के बाद मचा हड़कंप
हादसे के तुरंत बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही मिनटों में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की, जबकि मृतकों के शव सड़क पर ही पड़े रहे. बढ़ती भीड़ और गुस्से की लहर के बीच लोग ट्रक चालक और प्रशासन की भारी लापरवाही पर भड़क उठे. कुछ ही देर में हजारों लोग दीपउ मोड़ पर एकत्रित हो गए.
दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग पर जाम
हादसे से उग्र हुए लोगों ने दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग को जाम कर दिया. भीड़ ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को भी घेर लिया. थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी तक पर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई और उनकी तीखी नोकझोंक हो गई.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर लगातार तेज रफ्तार भारी वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण बार-बार हादसे होते रहते हैं.
पुलिस जांच जारी, इलाके में तनाव
गंभीर हालात को देखते हुए पुलिस की अतिरिक्त टीमों को मौके पर तैनात किया गया है. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रशासन ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन देर तक हालात तनावपूर्ण बने रहे.