'PM मोदी और CM नीतीश, कोई सीट खाली नहीं...', बिहार की धरती से शाह ने महागठबंधन को दिया जवाब

अमित शाह ने बिहार के दरभंगा और समस्तीपुर में जनसभाएं कर स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी पर कोई सवाल नहीं है. साथ ही उन्होंने राम मंदिर, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और मिथिला में सीता मंदिर निर्माण जैसे मुद्दों को भी उठाया.

@PTI_News x account
Km Jaya

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बुधवार को आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा राजनीतिक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि देश और बिहार की सत्ता को लेकर किसी भी तरह की अटकलों की गुंजाइश नहीं है. शाह ने स्पष्ट कहा, 'प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की कोई सीट खाली नहीं है. यहां नीतीश कुमार हैं और वहां नरेंद्र मोदी हैं.' शाह का यह बयान विपक्षी दलों में चल रही अटकलों और नेतृत्व को लेकर चर्चाओं पर सीधा जवाब माना जा रहा है.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सम्मान को बढ़ाया है, जब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय लिया. उन्होंने कांग्रेस और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने कभी कर्पूरी ठाकुर को उनका उचित सम्मान नहीं दिया.

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

शाह ने अपने भाषण में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर कड़ा संदेश दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पर प्रतिबंध लगाकर उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एनडीए के लिए समर्थन मांगते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है, और जनता को इस बार 'डबल इंजन सरकार' को और मजबूत बनाना है. 

मैथिली ठाकुर को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा, 'मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर दरभंगा से चुनाव लड़ रही हैं, और मैं विश्वास दिलाता हूं कि वह जीतेंगी.' शाह ने लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनता उन्हें अब पूरी तरह नकार चुकी है. राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, 'वर्षों तक भगवान राम तंबू में रहे, लेकिन जब मोदी जी आए तो अयोध्या में भव्य मंदिर बना. अब समय है कि मिथिला में माता सीता का मंदिर बने और उनके सभी स्थानों को 'राम सर्किट' से जोड़ा जाए.'

जनता से अपील की ये अपील

समस्तीपुर की जनसभा में भी शाह ने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार, चिराग पासवान जैसे नेतृत्वकर्ता मिले हैं और प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद उनके साथ है. शाह ने जनता से अपील की कि बिहार की हर सीट पर एनडीए को भारी बहुमत से जिताया जाए.