IND Vs SA

बिहार में जहरीली हवा और ठंड का डबल अटैक, अगले 3 दिन में बढ़ेगी ठिठुरन; पढ़ें वेदर अपडेट

बिहार में ठंड और प्रदूषण का डबल असर दिख रहा है, पछुआ हवा से तापमान तेजी से घटा है। गया में सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ, जबकि पटना में तेज हवाओं से सुबह-शाम सिहरन बढ़ी.

Pinterest
Princy Sharma

बिहार: बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड और तेजी से बढ़ते प्रदूषण, दोनों के डबल अटैक से जूझ रहा है. पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से तापमान नीचे जा रहा है. गया में शनिवार का दिन इस सीज़न का सबसे ठंडा रहा अधिकतम तापमान 24.6°C और न्यूनतम सिर्फ 9.2°C मापा गया. 

पटना और आसपास भी 15–20 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने से सुबह-शाम कंपकंपी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2–3 दिनों तक सुबह कोहरा छाया रहेगा, हालांकि तापमान में बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा. शनिवार को बिहार के कई शहरों में दिन का तापमान गिरा, लेकिन रात का तापमान थोड़ा बढ़ा रहा. पटना में अधिकतम तापमान 24.9°C और न्यूनतम 13°C रिकॉर्ड किया गया. रविवार की सुबह पटना में घना कोहरा रहने की संभावना है.

दिन में धूप, रात में कड़ाके की ठंड

भागलपुर में भी सिहरन बढ़ चुकी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार के मुताबिक 11 दिसंबर तक दिन में मौसम साफ और धूप वाला रहेगा. सुबह ओस दिखेगी, लेकिन शाम होते ही ठंड जमकर महसूस होगी. दिन का तापमान करीब 25°C और रात का 9–10°C के बीच बना रहेगा.

20 से ज़्यादा शहरों की हवा खराब

पटना समेत 20 शहरों की हवा शनिवार को प्रदूषित पाई गई. 8 शहरों की हवा संतोषजनक रही, लेकिन 14 शहरों में प्रदूषण ‘मध्यम’ श्रेणी में गया. सबसे ज़्यादा खराब हवा सासाराम में रही जहां AQI 174 दर्ज किया गया. पटना का AQI 139 रहा, जबकि समनपुरा में हवा सबसे ज्यादा खराब (AQI 186) मापी गई. गांधी मैदान और तारामंडल इलाके में भी हवा ‘मध्यम’ प्रदूषण स्तर की रही.

वाटर स्प्रिंकलर मशीन

विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ हवा की रफ्तार कम होती जाएगी, जिससे प्रदूषण और बढ़ सकता है. इसी बीच नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव बढ़ा दिया है. गांधी मैदान और समनपुरा में वाटर स्प्रिंकलर मशीनों से लगातार छिड़काव किया जा रहा है.

पूर्णिया में रहेगा साफ मौसम

पूर्णिया में रविवार को मौसम साफ और धूप वाला रहेगा. अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम 13°C रहने का अनुमान है. हवा की गति 10–15 किमी/घंटा और आर्द्रता करीब 59% रहेगी.

इन शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज

  • सासाराम — 174
  • आरा — 148
  • बक्सर — 146
  • हाजीपुर — 150
  • पटना — 139
  • मुंगेर — 129
  • बेगूसराय — 126
  • मुजफ्फरपुर — 123
  • गया — 118
  • भागलपुर — 110
  • बिहारशरीफ — 108
  • राजगीर — 107
  • किशनगंज — 106
  • औरंगाबाद — 102

AQI