बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. कही भी अपराध को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार का है जब एक युवक को वीवीआईपी इलाकों में भी गोली मारी गई. सुबह पोलो रोड पर स्थित अति-सुरक्षित क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी. यह घटना सुबह-सुबह लूटपाट के इरादे से अंजाम दी गई, लेकिन सौभाग्य से युवक बाल-बाल बच गया. इस सनसनीखेज वारदात ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस के अनुसार, घटना पोलो रोड पर सुबह करीब 6 बजे की है, जो पटना का सबसे पॉश और सुरक्षित इलाका माना जाता है. दो बाइक सवार अपराधियों ने राहुल कुमार नाम के एक ड्राइवर को लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, लेकिन निशाना चूक जाने के कारण राहुल को कोई चोट नहीं आई. गोली का खोखा मौके से बरामद किया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
यह घटना अशोक चौधरी के आवास के ठीक सामने हुई, जहां आसपास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बंगला, मुख्यमंत्री का आवास, और कई हाईकोर्ट जजों व वरिष्ठ अधिकारियों के घर भी हैं. पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस और सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हो सके. पटना पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई की जा रही है.