menu-icon
India Daily

छात्रा को बंदर ने छत से दिया धक्का, नीचे गिरने से हुई दर्दनाक मौत; धूप में बैठकर 10वीं बोर्ड की कर रही थी तैयारी

बिहार में बंदरों की झूंड ने एक 10 वीं परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की जान ले ली. यह घटना सीवान जिले का बताया जा रहा है, जहां छत पर पढ़ाई कर रही लड़की को बंदर ने छत से धक्का दे दिया. शरीर में आई कई चोट के कारण बच्ची की मौत हो गई.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
छात्रा को बंदर ने छत से दिया धक्का, नीचे गिरने से हुई दर्दनाक मौत; धूप में बैठकर 10वीं बोर्ड की कर रही थी तैयारी
Courtesy: Social Media

Bihar Girl Pushed by Monkeys from Rooftop: बिहार के सीवन से एक भयावह घटना की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बंदरों के झुंड के कारण दसवी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मगहर गांव में दसवी कक्षा की लड़की अपने घर के छत पर पढ़ाई कर रही थी, तभी उसके छत पर बंदर आ गए. 

लोगों ने बताया कि ठंड के कारण छात्रा अपने छत पर धूप सेंकते हुए पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान छत पर अचानक बंदरों का एक समूह आ गया और लड़की को घेर लिया. इतने सारे बंदरों को एक साथ देखकर प्रिया परेशान हो गई और हिम्मत जुटाकर सीढ़ी की तरफ  भागने लगी. लेकिन इसी दौरान एक बंदर ने छलांग लगाते हुए उसे जोरदार धक्का दिया. जिससे वह छत से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताई पूरी कहानी

गांव के लोगों ने बताया कि प्रिया का कुछ दिनों में मैट्रीक एग्जाम था, जिसके लिए वो पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान ये घटना घटी. छत से गिरने के बाद लड़की के परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर और शरीर के अन्य कई हिस्सों पर गंभीर चोट आई है. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. स्थानिय पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. साथ ही किसी तरह का कोई मामला भी दर्ज नहीं कराया है. लेकिन गांव में बढ़ते बंदरों के आतंक पर चिंता जाहिर की है. इस घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है. स्थानिय लोग अपने बच्चों को अकेले बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. 

बंदरों का बढ़ता आतंक 

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बंदरों ने इलाके में उत्पात मचा रखा है. उनका आक्रामक व्यवहार लोगों के लिए खतरे की घंटी है. देश में बंदरों के आतंक की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले बगलकोट जिले में एक बंदर ने सीमेंट की मूर्ति को उखाड़ कर महिला पर फेक दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. बंदरों द्वारा लगातार लोगों को बनाए जा रहे निशान के कारण लोगों में डर और चिंता का माहौल है. लोगों का कहना है कि ऐसे में मनुष्य और जानवरों का एक साथ रहना मुश्किल हो जाएगा.