‘तीन बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू', CM योगी ने तेजस्वी-राहुल-अखिलेश पर कसा तंज- VIDEO
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.
बिहार में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दल इसके लिए प्रचार में जुटे हैं. भाजपा ने अपने सभी बड़े नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में लगा दिया है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा ज़िले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने मंच से कहा, “इंडिया गठबंधन में तीन बंदर आ गए हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू. पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता.” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में नई बहस छिड़ गई है. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर व्यंग्य कसते हुए विपक्ष पर देशविरोधी रवैये का आरोप लगाया.
आरजेडी और सपा नेताओं पर जमकर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश यात्राओं के दौरान देश के खिलाफ बयान देते हैं, जो राष्ट्रीय गरिमा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार नरसंहारों और अराजकता का केंद्र रहा, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. योगी ने कहा, “अब मिथिला में सब चंगा है. पहले बिहार दंगे और अपहरण की घटनाओं से जूझता था, अब विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.”
उन्होंने एनडीए उम्मीदवार मुरानी मोहन झा को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, “अगर बंटेंगे नहीं, तो कटेंगे नहीं. एक रहेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे. एनडीए की विजय ही बिहार की विजय है.” योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी असामाजिक तत्वों और दंगाइयों पर बुलडोजर चलाना जरूरी है. उन्होंने नीतिश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की.
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि आरजेडी के शासनकाल में 76 से अधिक नरसंहार हुए थे. उन्होंने कहा, “जब-जब आरजेडी और कांग्रेस सत्ता में आती है, बिहार में दंगे होते हैं, अपहरण उद्योग बन जाता है और अपराधी पनपते हैं.” उन्होंने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि किसने बिहार को पिछड़ा बनाया और किसने विकास की दिशा दी.
कश्मीर मुद्दे को भी किया उजागर
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा, “आरजेडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी न केवल रामभक्तों के विरोधी हैं, बल्कि ये मां जानकी और सनातन संस्कृति के भी विरोधी हैं. सपा ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी और पूरा अयोध्या लहूलुहान हो गया था.”
योगी ने कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “कश्मीर को विवादित कांग्रेस ने ही बनाया था. कांग्रेस की नीतियों ने कश्मीर को आतंकवाद का अड्डा बना दिया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया.”
उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार राम, राष्ट्र और विकास की राजनीति करती है, जबकि विपक्ष जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति में लगा है. जनसभा के अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारा लक्ष्य बिहार को समृद्ध और सुरक्षित बनाना है. जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा जो देश की एकता और अखंडता को कमजोर करना चाहते हैं.”