सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. हर कोई धनश्री को धोखेबाज बता रहा है. यूजर्स कह रहे हैं कि धनश्री ने युजवेंद्र चहल से शादी कर प्रसिद्धि हासिल की, अपना करियर चमका लिया और अब वह उनको तलाक देने जा रही हैं. धनश्री ने अब इन अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इन अफवाहों को पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन बताया, साथ ही अपनी भावनाओं का इज़हार करते हुए कहा कि हाल के दिनों में उनके और उनके परिवार के लिए यह स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण रही है.
यह चरित्र हनन
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से कहा कि उनके चरित्र पर आरोप लगाने वाली ये अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं और उन्होंने इसे 'चरित्र हनन' करार दिया. उन्होंने अपनी बात में यह भी कहा कि, "सच्चाई हमेशा कायम रहती है और यह कभी झूठ का साथ नहीं देती." धनश्री ने स्पष्ट किया कि वह इन अफवाहों का कोई उत्तर नहीं देंगी, क्योंकि उनका विश्वास सच्चाई पर है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका चुप रहना कमजोरी का प्रतीक नहीं, बल्कि ताकत का प्रतीक है.
नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है
धनश्री ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "पिछले कुछ दिन हमारे लिए बहुत कठिन रहे हैं. सबसे दुखद यह है कि सच्चाई जाने बगैर कुछ लोग हमारे बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं. मैंने वर्षों तक अपनी प्रतिष्ठा और नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है." उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलना आसान है, लेकिन दूसरों को समर्थन और सकारात्मकता देना अधिक साहसिक कार्य है.
Dhanashree Verma addresses the rumors of divorce with Yuzvendra Chahal through an Instagram story 👀#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #Cricket pic.twitter.com/TUHvCvLYJg
— OneCricket (@OneCricketApp) January 8, 2025
कैसे हुआ युजवेंद्र और धनश्री के बीच में प्यार
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, जो एक निजी समारोह में गुरुग्राम में संपन्न हुई. दोनों की मुलाकात उस समय हुई जब चहल ने धनश्री के यूट्यूब डांस क्लास में भाग लिया था. इससे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, जो बाद में प्यार में बदल गई और उनके रिश्ते ने शादी का रूप लिया.
कैसे उड़ी तलाक की अफवाह
हालांकि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि दोनों के बीच रिश्ते में तनाव हो सकता है, जिससे तलाक की अटकलें भी लगने लगीं. इसकी शुरुआत तब हुई जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. इसके अलावा, युजवेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी, जबकि धनश्री ने अभी भी कुछ तस्वीरें अपने अकाउंट पर रखी हुई हैं.
अपने मूल्यों से समझौता नहीं करूंगी
धनश्री वर्मा ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए यह भी कहा कि वह अपनी सच्चाई पर विश्वास रखती हैं और कभी भी किसी भी परिस्थिति में अपने मूल्यों से समझौता नहीं करेंगी. उन्होंने इस मामले में आगे कहा, "सच्चाई बिना किसी स्पष्टीकरण के सही रहती है. मैं अपनी आत्मा की आवाज़ सुनते हुए आगे बढ़ूंगी और इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दूंगी." धनश्री के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि वे अपने निजी जीवन को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों से प्रभावित नहीं होना चाहतीं और वे अपने परिवार और रिश्ते के बारे में सकारात्मकता बनाए रखने के पक्ष में हैं.