New Year 2026

यशस्वी जायसवाल ने गंवा दिया बड़ा मौका! न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी पर बड़ा मौका गंवा दिया है. उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप किया जा सकता है और वनडे टीम में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की टेस्ट टीम के परमानेंट हिस्सा बन गए हैं. वे भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उनकी जगह पक्की नहीं है.

यशस्वी को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था और पहले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे थे. हालांकि, तीसरे मैच में जायसवाल ने शतक लगाया लेकिन उसके बाद से विजय हजारे ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल को मिला था मौका

यशस्वी जायसवाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में मौका मिला था. कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से बाहर थे और इसी वजह से जायसवाल को मौका मिला था.

जायसवाल पहले दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे लेकिन तीसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. जायसवाल ने तीसरे मुकाबले में 121 गेंदों पर नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद उनका शांत रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी में फ्लॉप

यशस्वी जायसवाल कुछ दिन पहले बीमार थे और अस्पताल में पहुंच गए थे. इसके बाद उन्होंने गोवा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की लेकिन पहले मैच में फ्लॉप रहे.

जायसवाल ने 64 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली और ऑउट हो गए. इसके बाद से ही उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े हुए. यशस्वी आमतौर पर गेंदबाजों पर हावी दिखाई देते हैं लेकिन यहां पर उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की. 

गिल की वापसी से जायसवाल होंगे बाहर

बता दें कि टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सेलेक्शन 2 या 3 जनवरी को हो सकता है. ऐसे में जायसवाल की धीमी पारी उनके खिलाफ जा सकती है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल की गौरमौजूदगी की वजह से जायसवाल को मौका मिला था.

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल की वापसी होने वाली है और ऐसे में जायसवाल को मौका मिलना बहुत ही मुश्किल माना जा रहा है. उन्हें वनडे टीम में जगह बनाने के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखना पड़ सकता है. हालांकि, जायसवाल को आगे लगातार रन बनाने होंगे.