नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 साइकिल की पॉइंट्स टेबल में एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के बाद अहम बदलाव देखने को मिला है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया.
यह इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में 14 साल बाद पहली टेस्ट जीत रही. बता दें ये मैच महज दो दिन में ही खत्म हो गया. भले ही इस मैच का असर एशेज सीरीज पर नहीं पड़ा हो लेकिन इस जीत के बाद इसका प्रभाव WTC की तालिका पर साफ दिखाई रहा है.
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में पहली हार का सामना करना पड़ा है. पहले 6 मैच जीतकर 100% अंक रखने वाली कंगारू टीम का PTC अब घटकर 85.71 पर आ गया है. हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है. यानी इस हार से ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग में कोई बदली नहीं हुआ है, लेकिन टीम के प्रतिशत में जरूर गिरावट आई है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला गया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी. इस WTC साइकिल में इंग्लैंड पहली टीम है जिसने कंगारू टीम के विजयी रथ को रोका है.
इस जीत के बाद इंग्लैंड का पॉइंट्स परसेंटेज (PTC) बढ़कर 35.19 हो गया, जोकि पहले 27.08 था. हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड अभी भी सातवें स्थान पर ही बनी हुई है. बता दें इंग्लैंड ने अब तक इस WTC साइकिल में 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें टीम को महज 3 मैच में जीत मिली है और 5 मैच हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा. कमजोर शुरुआत के कारण टीम को इस जीत का ज्यादा फायदा नहीं मिल सका.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की स्थिती इस WTC साइकिल में कुछ खास नहीं है. टीम इस अंक तालिका में 48.15 प्रतिशत के साथ छठवें पायदान पर है. बता दें टीम ने अब इस साइकिल में 9 मैच खेले हैं जिनमें टीम को चार मैच में जीत और चार मैच में हार का सामान करना पड़ा. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा.
इस जीत ने साफ कर दिया है कि WTC 2025–27 की रेस अभी पूरी तरह खुली हुई है. अभी भी सभी टीमों के लिए इसमें क्वालिफाई करने के लिए पर्याप्त मौके हैं. आने वाले मुकाबले पॉइंट्स टेबल में और बड़े बदलाव ला सकते हैं.