ICC वनडे रैंकिंग में किस स्थान पर काबिज है रोहित शर्मा और विराट कोहली?
ICC वनडे रैंकिंग में रोहित-विराट का क्या हाल है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 11 जनवरी से खेली जाएगी. सीरीज से पहले हम आपको बताएंगे की इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या हाल है.
आईसीसी वनडे रैंकिंग में बदलाव नहीं
2026 में अभी तक कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला गया है. आईसीसी ने आखिरी बार 6 दिसंबर 2025 को वनडे की रैंकिंग अपडेट की थी, उसके बाद से लेकर अबतक कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है रोहित
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर एक पर काबिज हैं. उनकी रेटिंग 781 की चल रही है.
773 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराट
वहीं, दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में 773 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
शानदार फॉर्म में 'रोको'
रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अभी हाल ही में रोहित और विराट ने विजय हजारे के भी मुकाबले खेले थे, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था.