WPL 2026: जेमिमा की कप्तानी में गुजराज के खिलाफ वापसी करना चाहेगी दिल्ली, लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर प्लेइंग 11 तक; देखें पूरी डिटेल्स

महिला प्रीमियर लीग 2026 का चौथा मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप लाइव कैसे देख सकते हैं और प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी. नए सीजन में जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में दिल्ली का सामना रविवार को गुजरात जायंट्स से होगा. टूर्नामेंट का यह चौथा मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर है, जबकि दिल्ली अब वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच WPL 2026 का यह मुकाबला रविवार, 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. मैच का आयोजन डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में होगा. मुकाबला शाम 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे किया जाएगा.

दिल्ली बनाम गुजरात: लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी प्रसारण की जानकारी

जो फैंस यह मुकाबला घर बैठे देखना चाहते हैं, उनके लिए लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की पूरी व्यवस्था की गई है. दिल्ली बनाम गुजरात मैच को जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है. टीवी पर यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित रणनीति

जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में दिल्ली की नजरें टॉप ऑर्डर के बेहतर प्रदर्शन पर होंगी. शेफाली वर्मा, लिजेल ली और लौरा वोलवार्ट जैसी बल्लेबाजों से टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. वहीं ऑलराउंडर मारिजाने कैप और स्नेह राणा गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभा सकती हैं.

गुजरात जायंट्स की ताकत

गुजरात की टीम ने अपने पहले मैच में संतुलित खेल दिखाया. कप्तान एश्ली गार्डनर, बेथ मूनी और सोफी डिवाइन जैसी अनुभवी खिलाड़ी गुजरात को मजबूत बनाती हैं. गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह पर सबकी नजरें होंगी.

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोलवार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरनी

दिल्ली और गुजरात का स्क्वॉड

गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, डेनियल व्याट-हॉज, यास्तिका भाटिया, किम गार्थ, टिटास साधु, आयुषी सोनी, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोलवार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदिनी शर्मा, तानिया भाटिया, अलाना किंग, लूसी हैमिल्टन, ममता माडिवाला, दीया यादव.