WPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसा है सभी टीमों का स्क्वाड, यहां पर देखें पूरी डिटेल्स
महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन समाप्त हो चुका है. दीप्ति शर्मा इस नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. ऐसे में आइए सभी टीमों के स्क्वाड पर नजर डालते हैं.
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का ऑक्शन खत्म हो चुका है. पांचों टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड को लगभग पूरा कर लिया है और अब सभी टीमें 9 जनवरी से शुरू होने वाले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं.
फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा. इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर भारी-भरकम रकम लगी, वहीं कई बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे. आइए देखते हैं कि ऑक्शन के बाद सभी टीमों का स्क्वाड अब कैसा दिख रहा है.
WPL 2026 के लिए देखें सभी टीमों के स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वॉल्वार्ट को अपने साथ जोड़ा है. टीम पहले से ही मजबूत थी और अब और संतुलित लग रही है.
स्क्वाड: शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्स, मैरिजन कैप, श्री चरणी, चिनेल हेनरी, लौरा वॉल्वार्ट, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, लिजेल ली, दीया यादव, ममता मदिवाला, नंदिनी शर्मा, लूसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि.
गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई और न्यूज़ीलैंड की कई बड़ी खिलाड़ी अपने पास रखी हैं. बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर और सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ियां टीम को मजबूती देंगी.
स्क्वाड: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कशवी गौतम, रेणुका सिंह, यास्तिका भाटिया, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर, कनिका आहूजा, टीटास साधु, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, शिवानी सिंह, डेनिएल व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी.
मुंबई इंडियंस
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अमेलिया केर को 3 करोड़ रुपये में वापस खरीदा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम फिर से खिताब की प्रबल दावेदार लग रही है.
स्क्वाड: नेट सीवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, शबनम इस्माइल, गुणालन कुलकर्णी, निकोला केरी, संस्कृति गुप्ता, राहिल फिरदौस, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साईका इशाक, मिली इलिंगवर्थ.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पिछले सीजन की चैंपियन आरसीबी ने स्मृति मंधाना के नेतृत्व में अपना कोर ग्रुप बरकरार रखा है. एलिस पैरी, ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर जैसी खिलाड़ियां टीम की रीढ़ हैं.
स्क्वाड: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पैरी, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, नडाइन डी क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वॉल, लिंडसे स्मिथ, प्रेमा रावत, गौतमी नायक, प्रत्युषा कुमार, दयालन हेमलता.
यूपी वारियर्ज
इस बार सबसे महंगी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (3.2 करोड़) यूपी वारियर्ज के पास आईं. साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को भी टीम ने खरीदा, जो कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार हैं. सोफी एक्लेस्टोन और डिएंड्रा डॉटिन भी टीम में हैं.
स्क्वाड: दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मेग लैनिंग, फिबी लिचफील्ड, आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, डिएंड्रा डॉटिन, किरण नवगीरे, क्रांति गौड़, श्वेता सहरावत, हरलीन देओल, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीना, सिमरन शेख, जी तृषा, प्रतिका रावल.