IND Vs SA

WPL 2025, GGW vs DCW Live Streaming: बारिश में धुल जाएगा गुजरात बनाम दिल्ली मुकाबला! पिच से लेकर प्लेइंग 11 तक, जानें सभी जानकारी

 WPL 2025, GGW vs DCW Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का सीजन अब अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. इसी कड़ी में गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मैच लखनऊ में खेला जाना है.

IDL
Praveen Kumar Mishra

 WPL 2025, GGW vs DCW Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का सीजन अब अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में अब इसको लेकर रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है और दिल्ली के अलावा सभी टीमें टॉप-3 में पहुंचने की रेस में बनी हुई हैं. दिल्ली ने पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब दो टीमों के स्पॉट बचे हुए हैं. इसको लेकर ही लगातार जंग जारी है और गुजरात की टीम दिल्ली का सामना करने वाली है.

दिल्ली इस मुकाबले को जीतकर टॉप पर बरकरार रहना चाहेगी ताकि वे सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकें. इसस पहले भी दिल्ली ने अब तक खेले गए दोनों सीजन के लिए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि, इस टीम को पहले मुंबई और फिर बेंगलुरू के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार वे ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. 

कहां पर खेला जाएगा मुकाबला

दिल्ली और गुजरात के बीच ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. 

कब शुरू होगा दिल्ली बनाम गुजरात मैच

गुजरात और दिल्ली के बीच ये मुकाबला शाम के 7:30 बजे से खेला जाना है. इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा.

कैसा होगा लखनऊ का मौसम

इस मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहने वाला है और बारिश की संभावना न के बराबर है. इस मुकाबले के दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. 

कैसी होगी पिच

लखनऊ की पिच आमतौर पर स्पिनर्स को मदद करती है और यहां पर 150 के आसपास का स्कोर बनता है. अगर पिछले मुकाबले पर नजर डालें तो यहां पर यूपी ने 150 रन बनाए थे और मुंबई ने इसे 6 विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में 170 का स्कोर अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बनाती है, तो ये मैच वनिंग टोटल हो सकता है.

कब और कहां देखें मुकाबला

इस मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर आप देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होने वाली है.

दिल्ली कैपिटल्स: शफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, नल्लापुरेड्डी चरणी.

गुजरात: बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा.