menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे करियर का अंत! बड़ी जानकारी आई सामने

Rohit Sharma- Virat Kohli: चोपड़ा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बात करते हुए कहा कि अगर मैं ईमानदारी से बात करूं, तो ये पूरी तरह से उन दोनों के ऊपर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेना चाहते हैं.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma- Virat Kohli: भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है, उनके वनडे करियर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि रोहित और कोहली ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान पहले ही कर दिया था और वे वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में अब उनके वनडे करियर को लेकर भी बातें हो रही हैं.

रोहित ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन कप्तानी की है और इसी वजह से टीम इंडिया इस टूर्नामेंमट के फाइनल में पहुंच चुकी है. तो वहीं विराट कोहली ने भारत को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से जी दिलाई है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से फाइनल में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कोहली के बल्ले से रन निकले हैं, जबकि रोहित बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे करियर को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.

आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दिया बयान

चोपड़ा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बात करते हुए कहा कि " अगर मैं ईमानदारी से बात करूं, तो ये पूरी तरह से उन दोनों के ऊपर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेना चाहते हैं. उनके लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. विराट कोहली ने 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और रोहित का ठीक-ठाक रहा है. अगर शर्मा फाइनल में शतक लगाते हैं, तो उनका प्रदर्शन भी अच्छा हो सकता है." 

चोपड़ा ने आगे कहा कि " वनडे वर्ल्ड कप में अभी भी दो साल का समय है और ये काफी लंबा समय होता है. जब आप टी-20 फॉर्मेट में नहीं खेलते हैं, तो ये थोड़ा मुस्किल होता है. अब वनडे मैच बहुत ही कम खेले जाते हैं. ऐसे में उनके लिए 2027 तक खेलना मुश्किल हो सकता है."

रोहित के लिए नहीं होगा आसान

रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना आसान नहीं होने वाला है. रोहित 37 साल के हो चुके हैं और ऐसे में वे 39 साल के हो जाएंगें और उनकी फिटनेस को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वे शायद इसमें न खेल पाएं.