IND vs SA: संजू-बुमराह की वापसी, गिल-राणा होंगे बाहर! चौथे टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ में खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर यानी आज लखनऊ में खेला जाना है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है और इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.

हालांकि, चौथे मुकाबले में भारत के लिए कुछ सवाल हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म शामिल है. ऐसे में देखना होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होता है या नहीं.

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म

भारत के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म है. सूर्या के लिए साल 2025 भूलने वाला रहा है क्योंकि उनका औसत लगभग 13 का रहा है और लगातार बल्ले से खराब प्रदर्शन जारी है.

उपकप्तान शुभमन गिल का खराब फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक आ चुका है और ऐसे में भारतीय टीम अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन तलाशना चाहेगी. ऐसे में देखना होगा कि प्लेइंग 11 में बदलाव होगा या नहीं.

सैमसन को मिल सकता है मौका

संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में गिल के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए सैमसन को चौथे मैच में मौका मिल सकता है. हालांकि, इस बात की संभावना बहुत ही कम है. गिल पर टीम मैनेजमेंट भरोसा दिखा रही है और ऐसे में गिल ही खेलना जारी रख सकते हैं.

बुमराह पर सस्पेंस बरकरार

दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वजह से तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए थे. ऐसे में उनकी वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है. बुमराह अगर वापसी करते हैं, तो वे खेलते हुए दिखाई देंगे. 

बुमराह अगर चौथे मैच में नहीं लौटे, तो अहमदाबाद में होने वाले पांचवें मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल भी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

भारत की चौथे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.