अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का विजय रथ लगातार आगे बढ़ रहा है. दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया. कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुवाई में टीम इंडिया अब 21 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी. बारिश के कारण मैच 20-20 ओवर का किया गया था. श्रीलंका से मिले 139 रन के लक्ष्य को भारत ने 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. यह जीत भारत की टूर्नामेंट में निरंतर मजबूत लय को दर्शाती है.
लक्ष्य का पीछा करते समय भारत की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई. कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद विहान मल्होत्रा और एरॉन जॉर्ज ने पारी संभाली. दोनों बल्लेबाजों ने दबाव में समझदारी भरी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई. जॉर्ज ने 58 और मल्होत्रा ने नाबाद 61 रन बनाए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. शुरुआती तीन विकेट 28 रन पर गिर गए. कप्तान विमथ दिनसारा और चामिका हीनातिगाला ने पारी को संभालने की कोशिश की. निचले क्रम में हीनातिगाला और सेथमिका सेनेविरत्ने ने अहम रन जोड़े, जिससे टीम 138 रन तक पहुंच सकी.
भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में भी शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ने यूएई, पाकिस्तान और मलेशिया को बड़े अंतर से हराया. खास तौर पर वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारियों ने टीम को मजबूती दी. सेमीफाइनल जीत के साथ भारत टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय बना हुआ है.
अब 21 दिसंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है. भारतीय टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और लक्ष्य एशिया कप ट्रॉफी जीतना होगा.