नई दिल्ली : आगामी विश्व कप को लेकर भारतीय टीम और मैनेजमेंट अभी से तैयारी में लगा हुआ है. नंबर 4 की समस्या भारतीय टीम के लिए अभी भी टेंशन बढ़ाई हुई है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी फिट नहीं हो पाए हैं. जबकि एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है और फिर वर्ल्ड कप होना है.
विश्व कप में पंत का नहीं होना टीम के लिए नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे में नंबर 4 को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. टीम मैनेजमेंट ने इस नंबर पर कई खिलाड़ियों को मौका दिया लेकिन कोई भी विकल्प के तौर पर अपने आप को सिद्ध नहीं कर पाया. हालांकि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसके लिए सबसे उपयुक्त हैं. इसकी जानकारी खुद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दी है. द्रविड़ ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर ऋषभ पंत फिट होते तो नंबर 4 के लिए वो सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकते थे. क्योंकि ऋषभ पंत इस नंबर पे आकर स्पिन का सामना बड़े आराम से करते हैं. जिसकी तारीफ की जानी चाहिए. वहीं वर्ल्ड कप के लिए पंत के सवाल पर द्रविड़ ने कहा कि आगामी विश्व कप में ऋषभ पंत का नहीं होना भारतीय टीम के नुकसान है.
अय्यर पूरी तरह फिट
आगामी एशिया कप के लिए नंबर 4 पर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. हालांकि राहुल द्रविड़ ने आज साफ कर दिया है कि शुरुआती लीग मैच में केएल राहुल टीम से शामिल नहीं होगें. वहीं श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं. अभ्यास मैचों में अय्यर हेलीकॉप्टर वाले छक्के भी लगा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- Asia Cup 2023: अभ्यास सत्र में दिखा कोहली और बुमराह का जलवा, पाकिस्तान के लिए तैयार हो रही टीम