नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर को हुआ था और करीब तीन हफ्तों का खेल होने के बाद सेमीफाइनल खेलने वाली 4 टीमों के नाम तय हो गए हैं. 12 जनवरी को कर्नाटक और सौराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इसके बाद विदर्भ और पंजाब ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस तरह अब यह तय हो गया है कि सेमीफाइनल-1 और सेमीफाइनल-2 में किस टीम का किससे मुकाबला होगा.
पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक और विदर्भ आमने-सामने होंगे. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र और पंजाब भिड़ेंगे. दोनों सेमीफाइनल मैच बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेले जाएंगे.
तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 183 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 345 रनों का विशाल स्कोर बनाया. पंजाब की तरफ से हरनूर सिंह और कप्तान प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए 116 रन की बेहतरीन साझेदारी की.
हरनूर ने 51 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन ने 88 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 70 और नेहाल वढेरा ने 56 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम सिर्फ 162 रन पर सिमट गई. इस मैच में सनवीर सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि गुरनूर बरार, कृष भगत और रमनदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए. मयंक मार्कंडे ने एक विकेट लिया.
चौथे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए. यश राठौड़ और अथर्व तायड़े की बेहतरीन पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में रखा. जवाब में दिल्ली की टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 224 रन पर ऑल आउट हो गई. विदर्भ के लिए नचिकेत भूटे ने 4 विकेट लिए और कप्तान हर्ष दुबे ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
15 जनवरी-
पहला सेमीफाइनल- कर्नाटक बनाम विदर्भ, बेंगलुरु (सुबह 9 बजे)
16 जनवरी-
दूसरा सेमीफाइनल- सौराष्ट्र बनाम पंजाब, बेंगलुरु (सुबह 9 बजे)
18 जनवरी-
फाइनल, बेंगलुरु