नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में आगामी एशिया कप के लिए अभ्यास कर रही है. एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम पिछले 6 दिनों से नेट पर जमकर पसीना बहा रही है. आने वाले टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को लेकर बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया से वीडियो शेयर किया है.
अय्यर फॉर्म में लौटे
पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर भारतीय टीम पूरे ताकत के साथ अपनी तैयारी में है. अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली जहां बड़े-बड़े शॉट लगाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी रफ्तार से गेंदों में दम दिखा रहे हैं. हालांकि सबकी नजर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर टिकी हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जहां फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर चोट के बाद लौटने पर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अय्यर इस दौरान छक्के पर छक्के भी लगा रहे हैं.
Prep mode 🔛
— BCCI (@BCCI) August 29, 2023
Energy levels high 💪
Getting into the groove in Alur 👌#TeamIndia | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/rHBZzbf4WT
राहुल की जगह ईशान को मौका
केएल राहुल को लेकर टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि वह एशिया कप के लीग में नहीं खेलेंगे. हालांकि वह अभ्यास सत्र में विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे हैं. केएल राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में ईशान किशन के खेलना तय माना जा रहा है. ईशान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं हालांकि उनका नंबर 4 पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
इसे भी पढे़ं- Asia Cup 2023: राहुल के बाद अब अय्यर की फिटनेस पर भी द्रविड़ ने दी अपडेट, क्या एशिया कप के लीग मैच खेल पाएंगे?