'एक टीम बनाएगी 450, दूसरी हो जाएगी 65 पर ढेर...', IND vs AUS फाइनल पर वायरल हुई मिशेल मार्श की 6 महीने पुरानी भविष्यवाणी

India vs Australia: विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिशेल मार्श की भविष्यवाणी वायरल हो रही है.

Antriksh Singh

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का फाइनल अब केवल 1 दिन दूर है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस बड़े मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें 45 रोमांचक लीग मैचों और दो रोमांचक सेमीफाइनल खेलों के बाद फाइनल में पहुंची हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा विश्व कप फाइनल होगा.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिशेल मार्श की भविष्यवाणी

इससे पहले दोनों टीमे 2003 में भी खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने आ चुकी हैं लेकिन तब ये एकतरफा मैच था. इस 19 नवंबर को होने वाले मैच के लिए भी कई भविष्यवाणियां की गई थीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिशेल मार्श की भविष्यवाणी है.

छह महीने पहले ही सही भविष्यवाणी कर दी

आईपीएल 2023 के दौरान मार्श ने लगभग छह महीने पहले ही सही भविष्यवाणी कर दी थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचेंगे और उन्होंने मैच का स्कोर भी बता दिया था.

आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आयोजित एक पॉडकास्ट शो में बोलते हुए मार्श ने भविष्यवाणी की थी कि ऑस्ट्रेलिया भारत से फाइनल में भिड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाकर, भारत को सिर्फ 65 रन पर आउट कर देगा और 385 रन से जीत हासिल करेगा.

Read More- पाकिस्तान का नया चीफ सिलेक्टर बना टीम का ही पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज, सामने है बड़ी चुनौतियां

दूसरी भविष्यवाणी अभी तक सही नहीं हुई

मार्श की भविष्यवाणी का पहला भाग सही साबित हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने आठवें फाइनल में पहुंची. जबकि भारत अपने चौथे फाइनल में पहुंचा. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप इतिहास में सबसे सफल टीम भी है, जो पांच बार खिताब जीत चुकी है (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015). हालांकि, मार्श की दूसरी भविष्यवाणी अभी तक सही नहीं हुई है.

मार्श ने कहा था, "ऑस्ट्रेलिया अजेय रहेगा, फाइनल में भारत को हरा देगा, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में 450-2 बनाएगा, भारत ऑल आउट हो जाएगा."

भारत-ऑस्ट्रेलिया में दिलचस्प मैच होने की संभावना

यहां अभी तक अजेय भारत रहा है. भारत ने अपने सभी 10 मैच जीते हैं - नौ राउंड-रॉबिन चरण में और एक सेमीफाइनल में. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया भी आठ मैचों की जीत की लय पर फाइनल में पहुंची है. वो भी अब लगभग अजेय की तरह खेल रही है.

लेकिन कंगारूओं को अपने ओपनर गेम में भारत से और अपने दूसरे गेम में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी. इसके बाद उन्होंने अपने सभी शेष गेम जीत लिए, जिसमें प्रोटियाज के खिलाफ सेमीफाइनल भी शामिल है, जिससे फाइनल में जगह बनाई गई.