क्या अब भी पूरा हो सकता है मोहम्मद आमिर का विश्व कप के लिए वापसी का सपना? पूरी करनी होगी ये शर्त
World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के विश्व कप के लिए टीम में वापसी की संभावना पर चर्चा की गई है. पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक का संकेत, 28 साल में संन्यास लेने वाले मोहम्मद आमिर को मिल सकती है टीम में जगह, पर होना होगा ये काम.

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप के लिए अपनी आखिरी तैयारियां कर रही है. उनके लिए पिछले कुछ हफ्ते खास नहीं रहे हैं जहां वे एशिया कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाए और फिर उनके मुख्य गेंदबाज नसीम शाह भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों की कमी नहीं रही है लेकिन मोहम्मद आमिर के असमय रिटायरमेंट ने पाक को झटका जरूर दिया है.
क्या आमिर की अब कभी पाकिस्तान टीम में वापसी होगी?
पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हाक ने शुक्रवार को कहा कि अगर पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर घरेलू प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो विश्व कप के लिए उन्हें टीम में वापस शामिल करने की संभावना है.
आमिर ने दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने दावा किया था कि वह ऐसे माहौल में नहीं खेल सकते जहां उनका नेशनल टीम में स्वागत नहीं है.
स्पॉट फिक्सिंग कांड ने बदली इमेज
आमिर को 2011 में स्पॉट फिक्सिंग कांड में उनकी भूमिका के लिए जेल भेजा गया था. उन्होंने तीन महीने जेल की सजा काटी और सभी प्रकार के क्रिकेट से पांच साल का प्रतिबंध मिला. इसके बाद जनवरी 2016 में वह पाकिस्तान की टीम में वापस आए.
बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इसके बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में मदद की. हालांकि, 2020 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
पूरी करनी होगी ये शर्त- इंजमाम उल हक
अगले महीने भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए आमिर के टीम में वापसी की संभावना के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चयनकर्ता ने कहा, "आमिर सहित सभी के लिए दरवाजे खुले हैं."
उन्होंने कहा, "आमिर एक महान क्रिकेटर हैं और उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया था. अगर वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं तो दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. अगर वह वापस आते हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से विचारा जाएगा."
पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट से खुद को प्रताड़ित बता रहे हैं आमिर
आमिर ने संन्यास लेते समय एक स्थानीय समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें "टीम प्रबंधन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, अक्सर ताने दिए गए थे और जानबूझकर दरकिनार किए जाने का एहसास हुआ था."
आमिर को खुद को टीम से दरकिनार खिलाड़ी बताया था और कहा था, "मुझे नहीं लगता कि मैं इस मैनेजमेंट के तहत क्रिकेट खेल सकता हूं. मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. मुझे नहीं लगता कि मैं अब और प्रताड़ना सहन कर सकता हूं."
प्रभावशाली बॉलर हैं आमिर
आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से 2019 में संन्यास ले लिया था. उन्होंने 2019 में इंग्लैंड में हुए 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट लिए थे, हालांकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गया था. आमिर के ऑल-फॉर्मेट में 259 विकेट हैं.