World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले ही बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन चोटिल हो गए हैं. 29 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वार्मअप मैच से पहले फुटबॉल खेलते वक्त शाकिब को दाहिरी एड़ी में चोट लगी है.
शाकिब अल हसन की चोट कितनी गंभीर है. यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि वह 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच से बाहर भी हो सकते हैं. विश्व कप में बांग्लादेश को 7 अक्टूबर को धर्मशाला में अपना पहला मैच खेलना है. आज श्रीलंका के खिलाफ जब टॉस हुआ तो शाकिब की जगह मेहदी हसन मिराज मैदान पर उतरे. इस मैच में श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है.
Shakib Al Hasan injured while Playing football.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2023
He will miss both the warm-up games and could miss the first game of the tournament. [RevSportz] pic.twitter.com/5YjnLij4z3
शाकिब अल हसन की चोट बांग्लादेश की मुसीबत बढ़ाने वाली है. क्योंकि वह गेंद-बल्ले दोनों से कमाल करते हैं. वह टीम को लीड भी कर रहे हैं. बांग्लादेश के लिए शाकिब ने अब तक 240 वनडे में 7384 रन बनाए हैं. वह 300 से अधिक शिकार भी कर चुके हैं. खास बात ये है कि साल 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में उन्होंने कमाल करते हुए 606 रन बनाए थे. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी थे.
🚨BREAKING🚨
— RevSportz (@RevSportz) September 29, 2023
Bangladesh captain Shakib al Hasan likely to miss two warm-up matches due to injury, unlikely to feature in the official ODI World Cup opener against Afghanistan on October 7#CWC23 @ThumsUpOfficial pic.twitter.com/opOcM80HWN
फिलहाल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वार्मअप मैच खेला जा रहा है, जिसमें श्रीलंका ने 42 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश को अपना दूसरा वार्मअप मैच 2 अक्टूबर को गुहावटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलाना है.
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब