World Championships Final: टोक्यो में इतिहास नहीं दोहरा सके नीरज, अरशद नदीम भी बाहर

नीरज चोपड़ा ने पहला थ्रो 83.65 मीटर का थ्रो किया है. उनका दूसरा थ्रो 84.03 मीटर का रहा और तीसरा थ्रो फाउल रहा. नदीम ने पहला थ्रो 82.73 मीटर का थ्रो किया है.

Social Media
Gyanendra Sharma

World Championships Final: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को भारत के नीरज चोपड़ा मेडल नहीं जीत सके. फाइनल में नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम मेडल की रेस से बाहर हो गए. डिफेंडिंग चैंपियन नीरज के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. 2023 में बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और 2022 में ओरेगन में रजत पदक विजेता, नीरज चोपड़ा आज टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के पोडियम पर कमाल नहीं कर पाए. 

नीरज चोपड़ा ने पहला थ्रो 83.65 मीटर का थ्रो किया है. उनका दूसरा थ्रो 84.03 मीटर का रहा और तीसरा थ्रो फाउल रहा. नदीम ने पहला थ्रो 82.73 मीटर का थ्रो किया है. नदीम का दूसरा थ्रो फाउल रहा है. तीसरे प्रयास में 82.75 मीटर का थ्रो किया.

सचिन यादव का बेस्ट थ्रो 

भारत के सचिन यादव ने अपने बेस्ट थ्रो किया है.  सचिन ने 86.27 मीटर का पहला थ्रो किया. सचिन का दूसरा थ्रो फाउल रहा. तीसरे प्रयास में उन्होंने 85.71 मीटर का थ्रो किया. त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशहॉर्न वाल्कॉट अपने दूसरे प्रयास में 87.83 मीटर के थ्रो के साथ टॉप पर चल रहे हैं.

एक दिन पहले बुधवार को दोनों ने अपने-अपने ग्रुप से फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप-ए में 84.50 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका. जबकि ग्रुप-बी में अरशद नदीम ने 85.28 मीटर स्कोर किया. भारत के सचिन यादव ने 83.67 मीटर के बेस्ट स्कोर के साथ टॉप-12 में जगह बनाई.

नीरज डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं. उन्होंने 2023 में हंगरी में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता था. वहीं, अरशद ने पेरिस ओलिंपिक में 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता था. तब नीरज ने सिल्वर जीता था.